बड़कागांव. बड़कागांव मध्य पंचायत में कुम्हार समाज की बैठक हुई. अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष नवदीप प्रजापति ने की. निर्णय लिया गया कि 2000 से पहले हमलोग बिहार राज्य में मूलनिवासी कहलाते थे. हमें अनुसूचित जाति अनेक्सर-1 की दर्जा मिला हुआ था. हमें इसका लाभ भी मिलने लगा था. लेकिन बिहार से झारखंड अलग होने के बाद झारखंड सरकार ने हम कुम्हार जातियों को ओबीसी अनेक्सर-टू में कर दिया गया है. आगे कुम्हार समाज ने बिहार में जो लाभ मिल रहा था. उसी के तर्ज पर झारखंड में अनुसूचित जाति अनेक्सर-1 में शामिल करने की मांग की है. इसके अलावा कुम्हार जातियों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए मिट्टी उठाव के लिए भूमि उपलब्ध कराने, मिट्टी के बर्तन को पकाने के लिए ईंधन उपलब्ध करने की मांग की गयी. बड़कागांव मध्य पंचायत समाज के अध्यक्ष नवदीप प्रजापति ने कहा कि 18 जनवरी को हजारीबाग में हम लोग अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे. जिसमें बड़कागांव से सैकड़ों लोग शामिल होंगे. बैठक में कृष्णदेव प्रजापति, भुवनेश्वर प्रजापति, गिरधारी प्रजापति, वासुदेव प्रजापति, करम प्रजापति, अनिल प्रजापति, दिनेश्वर प्रजापति, गोवर्धन प्रजापति, सुबोध प्रजापति, तुलसी प्रजापति, शंभू प्रजापति, आदित्य प्रजापति, कैलाश प्रजापति, परमेश्वर प्रजापति, गंगाधर प्रजापति, जागेश्वर प्रजापति, झमन प्रजापति, भीम प्रजापति के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

