20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरारती तत्वों पर पुलिस की रहेगी खास नजर

होली के त्योहार को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक

होली के त्योहार को लेकर सदर थाना में शांति समिति की बैठक

हजारीबाग. होली पर्व को लेकर मंगलवार को सदर थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर एसडीपीओ ने की. होली का त्योहार भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गयी. बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि होली और रमजान के महीना को देखते हुए शहर की साफ-सफाई जरूरी है. शुक्रवार 14 मार्च को होली मनायी जायेगी. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग नजदीक की मस्जिदों में नमाज अदा करेंगे. सदर एसडीपीओ ने अपरिचित लोगों को जबरन रंग नहीं लगाने को कहा. उन्होंने कहा कि त्योहार मनायें, लेकिन विधि-व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें. ऐसा कोई काम नहीं करें, जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो. पुलिस शरारती तत्वों पर खास नजर रखेगी. एसडीपीओ ने कहा कि निजी संस्थान के संचालक अपने-अपने संस्थानों के बाहर और अंदर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगायें. इससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सकता है. बैठक में सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुभाष सिंह, सदर अंचल के इंस्पेक्टर नंद किशोर साहू, लोहसिंघना थाना प्रभारी संदीप कुमार, निसार खान, कोमल कुमारी, शमशेर आलम, ओमप्रकाश, मो खालिद, सतीष कुमार, मनोज नारायण, नगर प्रबंधक संतोष कुमार, मिथिलेश दुबे, मुस्कात अहमद समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें