14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

28 हजार 568 बहनों ने किया था आवेदन, 53 आवेदन रिजेक्ट

कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड के 26 हजार 32 बहनों को मंईयां सम्मान योजना में प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है.

कटकमसांडी-कटकमदाग प्रखंड में 26 हजार 32 बहनों को मिलेगी मंईयां सम्मान योजना की राशि

कटकमसांडी.

कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड के 26 हजार 32 बहनों को मंईयां सम्मान योजना में प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. सभी को रक्षाबंधन के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपहार स्वरूप एक हजार प्रतिमाह और सलाना 12 हजार रुपया उनके खाते में भेज दिया जायेगा. मुख्यमंत्री 18 अगस्त को इस योजना का शुभारंभ किया और कहा कि 31 अगस्त से पहले सभी बहनों के खाते में एक हजार सम्मान राशि खातों में भेज दी जायेगी. जबकि सितंबर से हर महीने की 15 तारीख को हर बहन के खातों में बिना देर किए सम्मान राशि भेज दी जायेगी. बताया जाता है कि कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में 28 हजार 568 बहनों ने आवेदन किया था. इसमें 26 हजार 32 आवेदनों की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई, जबकि 2483 आवेदन कोई साधारण त्रुटि के कारण लंबित है. 53 आवेदन को कई प्रकार की गड़बड़ियों के कारण रिजेक्ट कर दिया गया है. कटकमदाग बीडीओ एकता वर्मा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रभारी राज कुमार ने बताया कि कटकमदाग के 11 पंचायत में कुल 11 हजार 355 मंईयां सम्मान योजना का आवेदन प्राप्त हुआ था. इसमें 10 हजार 19 आवेदन की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई. 1323 आवेदन डाटा सर्च नहीं होने और फोंट नहीं मिलने के कारण लंबित है. 13 आवेदन जिसमें कई प्रकार की त्रुटियां रहने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया. कटकमसांडी बीडीओ सबीता सिह, सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रखंड के 18 पंचायत में कुल 17 हजार 213 मंईयां सम्मान योजना के लिए आवेदन प्राप्त हूआ. इसमें 16 हजार 13 आवेदन की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. 1160 आवेदन जरूरी कागजात के अभाव में लंबित है. 40 आवेदन में कई प्रकार की त्रुटियां रहने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया है. इधर, कांग्रेस, झामुमो, राजद सहित इंडिया गठबंधन के नेता जहां इसे ऐतिहासिक योजना बता रहे है वही भाजपा इस योजना को ठग योजना करार दिया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel