सेवन्ती बनकर जेठानी ने किस्त पर करमा और गौरियाकरमा से खरीदी थी दो बाइक पदमा. सेवंती कुमारी की हत्या कर 15 लाख का बीमा की राशि हड़पने की साजिश में जेठानी सुनीता देवी भी शामिल थी. सुनीता से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है. पूछताछ के बाद रविवार को पदमा पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संबंध में ओपी प्रभारी संचित कुमार ने बताया कि सुनीता देवी, सेवंती के पति मुकेश मेहता से बराबर मोबाइल पर बात करती थी. हत्या के बाद सुनीता उस मोबाइल से सिम निकालकर छुपा दी थी. पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है. सेवंती की हत्या से पूर्व सुनीता, सेवंती बनकर मयूरहंड प्रखंड के करमा से किस्त में एक स्कूटी और गोरियाकरमा से एक बाइक खरीदी थी. गाड़ी खरीदते समय कागजात सेवंती का जमा कराया और खुद फोटो खिंचवा कर हस्ताक्षर सेवंती के नाम पर किया था. ऐसा उसने इसलिए किया था कि ताकि सेवंती की हत्या के बाद दोनों गाड़ी की किस्त का पैसा नहीं देना पड़ेगा. पुलिस के द्वारा सुनीता ने और कई खुलासा किया है. पुलिस उसे बताने से इंकार कर दिया. सेवंती के पिता ने इस हत्या में सुनीता के साथ चार अन्य पुरुष के भी शामिल होने की बात पुलिस को बतायी है. पुलिस इस संबंध में और गंभीरता से जांच में जुटी है. बहुत जल्द इस हत्या कांड में शामिल अन्य साजिश कर्ताओं के पकड़े जाने की संभावना है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों बंदरबेला निवासी मुकेश मेहता ने चार महीने पहले विवाह हुई पत्नी की हत्या कर उसे सड़क दुघर्टना बनाने की कोशिश किया था. बाद में परिजनों के द्वारा हत्या करने की खुलासा के बाद पुलिस ने मुकेश को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया था. इसके बाद अब मुकेश की भाभी को भी जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

