बरही. बरही प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक हुई. मुख्य अतिथि बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि शिक्षक, छात्र व अभिभावक के सकारात्मक समन्वय से शिक्षा का स्तर व शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाया जा सकता है. उन्होंने सभी शिक्षकों, अभिभावकों व छात्रों से अपील की कि वे मिलकर ही बेहतर शिक्षित व नैतिक समाज बना सकते हैं. शिक्षा ही व्यक्ति व समाज के सर्वांगीण विकास की आधारशिला है. मौके पर उन्होंने 18 चयनित मेधावी छात्रों व गंभीर अभिभावकों सहित विद्यालय के नौ शिक्षकों को शॉल, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन दिलीप कुमार ने किया. कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, विधायक प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, जिला परिषद सदस्य प्रीति कुमारी, स्थानीय मुखिया शमशेर आलम, राजदेव यादव, प्रधानाध्यापक शिव कुमार राम, राजकुमार केशरी, इंद्रदेव ठाकुर, कैलाश पति सिंह, शिक्षक सुनील द्विवेदी, अनिल कुमार नीरज, खेल शिक्षक अश्विनी श्रीवास्तव, शिक्षिका हुस्ना आरा, विकास मिश्रा, रामचन्द्र मण्डल, राजेश कुमार, अतहर हसन, तबरेज आलम, संत राम सिंह, संदीप पासवान, ओम प्रकाश सिंह, खेमलाल महतो, पवन सिंह, भूपेंद्र यादव मौजूद थे.
सम्मानित होनेवाले मेधावी विद्यार्थी
मेधावी छात्र सागर कुमार, पायल गिरी, रौनक कुमार, भास्कर कुमार,आफरीन निशा, अमित कुमार, अंकित कुमार, काजल कुमारी, नंदनी कुमारी,पायल कुमारी, मीठी कुमारी, अभिभावक कौशल्या देवी, मुन्नी देवी, ममता देवी, रिंकी देवी, पिंकी देवी, शिक्षक अनिल कुमार नीरज, अश्वनी श्रीवास्तव, सुनील कुमार द्विवेदी, विकास दत्त मिश्रा, राजेश कुमार, रामचंद्र मंडल, शम्स तबरेज आलम, हुस्न आरा, ओम प्रकाश सिंह,, सुरेश कुमार विश्वकर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कपिल देव साव, सदस्य कौशल्या देवी, ममता देवी, मुन्नी देवी सहित कई छात्र व अभिभावक सम्मानित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी