12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एलएलएम प्रवेश परीक्षा की शिकायत पर राजभवन के ओएसडी ने जांच की

विवि के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरती गयी थी.

विवि के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरती गयी थी. हज़ारीबाग. झारखंड के राज्यपाल सह कुलाधिपति के विशेष कार्य पदाधिकारी एमसी नारायण ने सोमवार को विभावि पहुंचे. श्री नारायण विभावि में हुए एलएलएम प्रवेश परीक्षा से संबंधित शिकायत की जांच करने आये थे. राजभवन को हाल में आयोजित एलएलएम की प्रवेश परीक्षा से संबंधित शिकायत मिली थी. विश्वविद्यालय पहुंच कर एमसी नारायण ने कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार, परीक्षा के नोडल पदाधिकारी डॉ इंद्रजीत कुमार, छात्रकल्याण संकाय अध्यक्ष डॉ विकास कुमार, केंद्र अधीक्षक डॉ गंगानन्द सिंह एवं कुलसचिव से उक्त विषय पर पूछताछ की. विभावि के अधिकारियों ने सारे कागजात एवं दस्तावेज उनके समक्ष रखा. शिकायत पत्र में आरोप लगाया गया था कि परीक्षा के समय बाहरी लोगों का निर्बाध आना-जाना लगा हुआ था. नकल करायी जा रही थी. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता बरती गयी थी. किसी प्रकार का कोई भी कदाचार नहीं हुआ. सभी आरोप निराधार हैं. परीक्षा के दौरान किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया था. भवन में सभी कक्षाएं उक्त दिन स्थगित कर दी गयी थी. परीक्षा के समय परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार को लॉक रखा गया था.अधिकारियों ने राजभवन के श्री नारायण को बताया कि हजारीबाग सिविल कोर्ट से जुडिशल मजिस्ट्रेट ने भी परीक्षा के समय औचक निरीक्षण किया था. वह काफी समय तक परीक्षा केंद्र में मौजूद भी रहे. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा पदस्थापित स्टेटिक मजिस्ट्रेट पूरे समय तक मौजूद रहे एवं बार-बार परीक्षा कक्षाओं का निरीक्षण किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel