24 जिले के रसोईया सह सहायिका पहुंचे थे विजेता को दस और उपविजेता को पांच हजार मिला इनाम] फोटो कैप्शन- डीसी नैंसी सहाय विजेता टीम रांची जिला को पुरस्कृत राशि देते प्रतिनिधि, हजारीबाग ————————– प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत राज्य स्तरीय रसोईया सह सहायिका का कुकिंग कंपटीशन सोमवार को जिला स्कूल में किया गया. जिला के लिए इस तरह का पहला आयोजन था. कार्यक्रम में सभी 24 जिले के प्रतिभागी शामिल थे. दिन भर चले कुकिंग कंपटीशन में रांची जिला विजेता एवं लोहरदगा उपविजेता बना. पुरस्कार के तौर पर विजेता को दस हजार एवं उपविजेता को पांच हजार का चेक मिला है. इससे पहले कार्यक्रम का उदघाटन डीसी नैंसी सहाय ने किया. उन्होंने कहा रसोईया सह सहायिका का हजारीबाग में राज्य स्तरीय कुकिंग कंपटीशन होना एक सराहनीय कदम है. प्रतियोगिता में शामिल प्रतियोगियों ने मोटे अनाज (मकई, ज्वार, बाजरा अन्य) से विभिन्न प्रकार के पकवान तैयार किया. यह हेल्दी कंपटीशन कई संदेश दे रहा है. डीसी ने कहा कि मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. इसका लाभ स्कूली बच्चों को मिलेगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग एवं झारखंड राज्य मध्यान भोजन प्राधिकरण की संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डीइओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीन रंजन ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएसई आकाश कुमार सहित सभी शिक्षा अधिकारी सबेरे से लगे रहे. कुकिंग कंपटीशन में जामताड़ा, साहिबगंज, पलामू, गढ़वा, गिरिडीह, गोडा, दुमका, ईस्ट सिंहभूम, बोकारो, देवघर, चतरा, रामगढ़, सरायकेला खरसावां, गुमला, लातेहार, कोडरमा, खूंटी, हजारीबाग, धनबाद, वेस्ट सिंहभूम, लोहरदगा, पाकुड़, रांची एवं सिमडेगा के जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागी (रसोईया सह सहायिका) राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल थे. शिक्षा विभाग की ओर से सभी को पकवान बनाने के लिए एक-एक स्टॉल दिया गया था. वहीं, बेहतर पकवान की जांच को लेकर चार सदस्य जजों की टीम बनाई गई थी. टीम में शामिल जजों के निर्णय के अनुसार एक विजेता एवं एक उपविजेता घोषित किया गया. प्रतियोगिता में शामिल सभी 24 जिले के प्रतियोगियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है