मृतक और घायल रिश्ते में मामा भांजा थे 29हैज26में- सड़क जाम करते मृतक के परिजन, समझाती पुलिस हजारीबाग. शहर के बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के नया बस स्टैंड के समीप स्थित ग्वालटोली चौक पर अज्ञात हाइवा ने एक मोटरसाइकिल को चपेट में लिया. हाइवा के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार सनी कुमार राम (पिता स्व चंपा राम) की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं बाइक पर सवार नरेश राम घायल हो गये. जिसका प्राथमिक इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करने के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. घटना 28 अप्रैल देररात करीब 12 बजे की है. तीन घंटा रहा रोड जाम मृतक सनी कुमार राम इंद्रपुरी चौक स्थित राजा बांग्ला का रहनेवाला था. मामा-भांजा शादी समारोह सलगांवा से शामिल होकर वापस हजरीबाग लौट रहे थे. इसी बीच नया बस स्टैंड ग्वालटोली के समीप मंदिर के पास अज्ञात हाइवा ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे भांजा सनी कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गयी. मंगलवार की सुबह परिजनों ने जिला परिषद चौक को करीब तीन घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. जाम सुबह नौ बजे से 12 बजे तक रहा. परिजनों का कहना था कि सनी कुमार घर का अकेला कमाऊ सदस्य था. घर में कोई कमाने वाला नहीं रह गया. परिजन मुआवजा व नौकरी की मांग कर रहे थे. आश्वासन के बाद जाम को हटा लिया गया. बड़ा बाजार थाना प्रभारी बिट्टू रजक ने बताया कि सरकारी प्रावधान के तहत परिजनों को मुआवजा दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

