14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला में मिला वृद्ध का शव

एक दिसंबर को पेंशन के लिए आवेदन करने निकले थे

चरही. थाना क्षेत्र के चीचीखुर्द के टोला गोबरदाहा स्थित नाला में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने एक शव को देखा. इसकी जानकारी चुरचू पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चुरचू थाना प्रभारी अश्विनी कुमार दल-बल के साथ पहुंचे व शव को नाला से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. शव के पास एक प्लास्टिक में आधार कार्ड व लेबर कार्ड मिला. जिसके आधार पर मृतक की पहचान गोबरदाहा निवासी तालो सोरेन (58 वर्ष, पिता महतो मांझी) के रूप में हुई. इसकी सूचना पाकर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. पुत्र सिमोन सोरेन, विजय सोरेन ने बताया कि पिताजी एक दिसंबर को पैतृक घर गोबरदाहा से चनारो वृद्धा पेंशन का आवेदन करने निकले थे, इसके बाद घर नहीं लौटे. मौके पर चनारो मुखिया ब्रज बिहारी महतो, सहदेव किस्कू सहित अन्य मौजूद थे.

17 को पेंशनर दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित

हजारीबाग. झारखंड पेंशनर कल्याण समाज की मासिक बैठक पेंशनर भवन में संपन्न हुई. सचिव अखौरी जयंत सिन्हा ने आठवें वेतन आयोग से संबंधित अद्यतन जानकारी दी और पेंशनरों के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने की जानकारी साझा की. उन्होंने अनुभव और कठिनाइयों पर चर्चा की तथा आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत कर पारित कराया. 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ. बैठक में अध्यक्ष राम लखन पंडित, रामचंद्र प्रसाद, शिवनंदन सहाय, नारायण कुशवाहा, धर्म नारायण झा, शमसुद्दीन मियां, विद्यावती कुमारी, विजय कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel