36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

उत्तरी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार की बैठक नहीं होने के कारण वाहनों का परमिट लंबित, दो महीने में बैठक होने का है रूल्स

इसमें 253 आवेदनों पर विचार किया गया था. तत्कालीन आयुक्त सह अध्यक्ष अरविंद कुमार व सचिव कृष्ण कुमार सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई थी. इसके बाद अब तक बैठक नहीं हुई है.

Jharkhand News, Hazaribagh News : उत्तरी छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार की बैठक एक वर्ष से नहीं हुई है. इस कारण दर्जनों यात्री वाहनों का परमिट लंबित है. समय पर परमिट नहीं मिलने से कई वाहन मालिकों ने वाहनों को खड़ा कर दिया है. प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में होनेवाली इस बैठक में सात जिलों (हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, गिरिडीह, बोकारो व धनबाद) की छोटी-बड़ी एसी व नॉन एसी बसों सहित अन्य यात्री वाहनों से संबंधित परमिट, टाइमिंग एवं अन्य कार्यों का निष्पादन किया जाता था. प्राधिकार की अंतिम बैठक 24 फरवरी 2020 को हुई थी.

इसमें 253 आवेदनों पर विचार किया गया था. तत्कालीन आयुक्त सह अध्यक्ष अरविंद कुमार व सचिव कृष्ण कुमार सिंह की उपस्थिति में बैठक हुई थी. इसके बाद अब तक बैठक नहीं हुई है.

नियमानुसार दो माह में होनी है बैठक: प्राधिकार के सदस्य पंकज कुमार शाह ने कहा कि नियमानुसार दो माह में बैठक होनी है. कोविड-19 के कारण कुछ दिनों तक बैठक नहीं हुई. लेकिन, अब बैठक होनी चाहिए. बैठक नहीं होने से सात जिलों के वाहन मालिक परमिट, टाइमिंग व अन्य लंबित मामले को लेकर परेशान हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें