हजारीबाग. नगर निगम का चुनाव दलगत एवं इवीएम से कराने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की. संचालन कुणाल किशोर दुबे ने किया. धरना में सांसद मनीष जायसवाल, कोडरमा विधायक नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, प्रदेश पर्यवेक्षक विनोद सिंह शामिल थे. इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव दलगत नहीं कराने से धनबल और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा. ऐसी स्थिति में समुचित विकास संभव नहीं है. पिछले दो वर्षों से राज्य में नगर निकाय चुनाव लंबित है. जनप्रतिनिधियों के अभाव में नगर निकायों की स्थिति बदतर बनी हुई है. बुनियादी सुविधाओं के लिए जनता दर-दर भटकने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि 2018 में रघुवर सरकार ने निकाय चुनाव संपन्न कराया था. हेमंत सरकार ने पंचायत चुनाव को पिछड़ों को बिना आरक्षण दिये कराया. साथ ही ट्रिपल टेस्ट के नाम पर दो वर्षों से निकाय चुनाव को टाल रखा है. 2018 में पारित नियमावली को बदलकर यह सरकार निकाय चुनाव को दलीय आधार पर नहीं कराना चाहती है. निगम का चुनाव इवीएम मशीन से कराया जाये. कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमरदीप यादव, शेफाली गुप्ता, केपी ओझा, सुदेश चंद्रवंशी, हरीश श्रीवास्तव, गणेश यादव, चंद्रनाथ भाई पटेल, अशोक यादव, टुन्नू गोप, भैया अभिमन्यु प्रसाद, सांवरमल अग्रवाल, दिनेश सिंह राठौर, जिला महामंत्री सुनील मेहता, सुमन कुमार, रेणुका साहू, दामोदर सिंह, भानुमति पासवान, आनंद देव, रमेश ठाकुर, जय नारायण प्रसाद, मनोज गिरी, कुंवर मनोज सिंह, इंद्र नारायण कुशवाहा, अजीत चंद्रवंशी सहित काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

