हजारीबाग. जिले को शीतलहर से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार जिले में 10 जनवरी तक कड़ाके की ठंड बनी रहेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. गुरुवार को हजारीबाग स्थित उपरांउ भूमि चावल अनुसंधान केंद्र में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार की सुबह घास पर ओस जमी हुई थी. लगातार गिरते तापमान के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर स्वास्थ्य संबंधी सतर्कता बरतने की सलाह दी है. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक डॉ क्षितिज के अनुसार ठंड के कारण बुखार, नाक बहने, नाक से खून आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. लंबे समय तक अत्यधिक ठंड के संपर्क में रहने से शीत दंश की आशंका भी बनी रहती है. इसके लक्षणों में त्वचा का पीला पड़ना, कठोर या सुन्न हो जाना तथा शरीर के खुले हिस्सों जैसे उंगलियों, नाक और नाक के नीचे के हिस्सों पर छाले पड़ना शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

