फोटो 29bg 2 में कलश यात्रा में शामिल लोग बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के ग्राम बादम में मंगलवार को नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शतचंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुई. यज्ञ का आयोजन बादमही नदी तट स्थित पंचवाहिनी मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा है. कलश यात्रा की शुरुआत पंचवाहिनी मंदिर से हुई. सैकड़ों महिलाएं, युवती एवं पुरुष माथे पर कलश लेकर बादम के महतो मुहल्ला, बनिया मुहल्ला, बस स्टैंड, डांभाडीह, सिमासी बागी होते हुए नागदेव तरी के नापो, बेंगी व बड़की नदी के संगम नदी पर पहुंचे. जहां कलश यात्रियों ने जल भरा. कलश यात्रा में विधायक रोशन लाल चौधरी, जिप सदस्य सुनीता देवी, उमेश दांगी, सोहनलाल मेहता, श्रीकांत निराला, रेखा देवी, उपेंद्र प्रसाद, खेमलाल महतो, उपेंद्र कुमार, मुख्य पुजारी सुरेंद्र महतो, त्रिशूल महतो, भूदेव महतो, प्रभु महतो, युगेश्वर महतो, इंद्रदेव महतो, रामसेवक महतो, मुरली साव, धर्मनाथ महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण व श्रद्धालु शामिल थे. महायज्ञ में 30 अप्रैल से 6 मई तक कथा वाचन का कार्यक्रम होगा. 7 मई को जागरण और झांकी के साथ यज्ञ का समापन होगा. यज्ञ के दौरान प्रतिदिन आनंद पांडेय के द्वारा महाआरती सह गंगा आरती की जायेगी. महायज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष अभय कुमार, सचिव संतोष कुशवाहा, कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार, उपाध्यक्ष रवि कुमार दांगी, उपसचिव प्रकाश राम, उपकोषाध्यक्ष काली चरण कुमार, संरक्षक सहेश्वर महतो, संजय मेहता, भूदेव महतो, बैजनाथ महतो, भवेश कुमार, संतोष महतो, राजू महतो, कैलाश कुमार, राजेंद्र सहित ग्रामीण लगे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

