23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद संदीप पाल का शहादत दिवस मनाया गया

पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन हजारीबाग ने मंगलवार को शहीद संदीप पाल का तीसरा शहादत दिवस मनाया.

27हैज102में- शहीद संदीप पाल को श्रद्धाजंलि देते लोग हजारीबाग. पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन हजारीबाग ने मंगलवार को शहीद संदीप पाल का तीसरा शहादत दिवस मनाया. एसोसिएशन के सदस्यों ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शहीद जवान संदीप पाल हजारीबाग इमली कोठी निवासी जय नंदन पाल के छोटे पुत्र थे. वर्ष 2013 में आर्मी के मराठा लाइट इनफेंट्री मे वे भर्ती हुए थे. 27 मई 2022 को लद्दाख गोरेपिपी सेक्टर में गाड़ी पलट जाने से शहीद हो गए थे. 29 मई 2022 को इनका अंतिम संस्कार सैन्य सम्मान के साथ हजारीबाग में हुआ था. एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद ओझा ने कहा कि शहीद कभी मरते नहीं, वे हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं. सचिव अवध कुमार भारती ने कहा कि ये धरती जब तक रहेगी, तब तक लोग शहीद संदीप पाल को श्रद्धाजंलि अर्पित करते रहेंगे. श्रद्धांजलि देने वालों में शहीद के पिता जयनंदन पाल, भाई मनीष पाल, कैप्टन अवध कुमार भारती, रामनंदन मिश्रा, भोलानाथ प्रसाद, शिवनंदन कुमार समेत कई समाजसेवी एवं ग्रामीण शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel