18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत रख पति की दीर्घायु की कामना की

हजारीबाग में करवा चौथ धूमधाम से मनाया गया. दिनभर सुहागिन महिलाएं पति के दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास रखा. शाम में चांद को अर्घ्य दिया.

हजारीबाग. हजारीबाग में करवा चौथ धूमधाम से मनाया गया. दिनभर सुहागिन महिलाएं पति के दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास रखा. शाम में चांद को अर्घ्य दिया. भगवान शिव, पार्वती, गणेश और करवा चौथ माता की विधि विधान से पूजा की. इसके बाद सुहागिनों ने छननी से पति का चेहरा देखकर उनके हाथ से जल ग्रहण किया. पूजा के पहले करवा चौथ व्रतियों ने सोलह श्रृंगार किया. दोपहर में करवा चौथ कथा सुनी. शहर के जुलू पार्क, गुरूगोविंद रोड, देवांगना चौक, कोर्रा चौक, दीपूगढ़ा गोलंबर सहित कई जगहों में महिलाओं ने समूह में करवा चौथ का व्रत किया. खेलो झारखंड का समापन, सदर, इचाक और डाड़ी प्रखंड विजेता खेल से विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास : डीएसइ हजारीबाग. जिला स्तरीय खेलो झारखंड का समापन शुक्रवार को देर शाम किया गया. प्रतियोगिता 18 सितंबर से शुरू हुई थी. इसमें जिले भर के सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत अंडर 14, 17 एवं 19 वर्ग के बालक-बालिकाओं को शामिल किया गया. इसकी मेजबानी हजारीबाग झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने किया. अलग-अलग 38 से अधिक खेलों में विद्यार्थियों ने रुचि ली. अंतिम दिन फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. डीएसई आकाश कुमार ने खेलेंगे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे का नारा दिया. उन्होंने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेल जरूरी है खेल से विद्यार्थियों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. बालिका वर्ग अंडर-17 में सदर प्रखंड चैंपियन बना. अंडर-14 बालक वर्ग में इचाक प्रखंड विजेता बना. अंडर-17 बालक वर्ग में डाड़ी प्रखंड चैंपियन बना. कार्यक्रम को सफल बनाने में हॉकी एसोसिएशन सहित जिले के खेल शिक्षकों ने भरपूर सहयोग किया. झारखंड शिक्षा योजना परिषद के अकाउंटेंट संजय राणा ने बताया जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक संचालन कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel