हजारीबाग. आंगनबाड़ी केंद्र में विद्युतीकरण, पेयजल, शौचालय एवं वर्षा जल संचयन जैसी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने काे लेकर डीडीसी इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की. बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से चलाये जा रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गयी. विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा के दौरान डीडीसी ने शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल हजारीबाग एवं बरही को शेष 129 केंद्रों में लंबित कार्य की अद्यतन प्रगति शुक्रवार तक प्रस्तुत करने का आदेश दिया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा प्रस्तुत जानकारी के अनुसार 444 आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल व्यवस्था, 180 केंद्रों में शौचालय निर्माण तथा 400 केंद्रों में वर्षा जल संचयन संरचना की स्थापना की जा रही है. उप विकास आयुक्त ने सभी लंबित कार्य एक पक्ष के भीतर पूरा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के कार्यपालक एवं सहायक अभियंता, महिला पर्यवेक्षिकाएं तथा समाज कल्याण विभाग के कर्मी उपस्थित थे.
छापेमारी में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद
हजारीबाग. उत्पाद विभाग ने इचाक थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर छापामारी कर अंग्रेजी व देसी शराब जब्त किया है. छापामारी मंगलवार की शाम छह बजे शुरू की गयी. इस दौरान कई इचाक के कई गांव, पदमा व सदर के कुछ गांवों में गहन छापामारी की गयी. इस दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया. यह जानकारी उत्पाद विभाग के कृष्णा प्रजापति ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

