23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध की 5228वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी

बाबू पोखर धरमू स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा के तत्वधान में मगध सम्राट महाराज जरासंघ की 5228 वीं जयंती व पूजा समारोह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया.

2इचाक1में-जयंती समारोह में शामिल मुखिया एवं अन्य इचाक. बाबू पोखर धरमू स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को अखिल भारतीय चंद्रवंशी महासभा के तत्वधान में मगध सम्राट महाराज जरासंघ की 5228 वीं जयंती व पूजा समारोह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना के बाद महाआरती किया गया.पूजा उपरांत महाराज जरासंध के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया गया. समारोह की अध्यक्षता संतोष प्रसाद व संचालन अभिषेक कुमार ने किया. प्रेस क्लब हजारीबाग के अध्यक्ष उमेश प्रताप ने कहा कि भारतवर्ष के प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महाराज जरासंध ने अपने राज्य का विस्तार मगध से लेकर कंधार तक किया था. अपने पराक्रम के बल पर कई राज्य पर अपना आधिपत्य स्थापित कर मगध का झंडा लहराने का कार्य किया. जरासंध अनंत पराक्रमी एवं वीर योद्धा थे. जिनका नाम सुनते हैं दुश्मन भय से कांपते थे. परासी मुखिया अशोक कपरदार ने कहा कि शिक्षित समाज की परिकल्पना महिला पर निर्भर करता है. युवा शक्ति से ही समाज को गति दिया जा सकता है. चंद्रवंशी समाज का इतिहास महाभारत काल से रहा है. पूर्व मुखिया निर्मल कुमार ने कहा कि जरासंध के द्वापर युग में मगध को विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने का कार्य किया गया था. भाजपा नेता अनूप भाई वर्मा, तापेश्वर कुमार चंद्रवंशी, अविनाश वर्मा, प्रकाश राम, अरुण खुशबू, प्रेरणा कुमारी, अनिशा कुमारी समेत कई प्रबुद्धजनों ने संबोधित किया. बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महिलाओं के बीच कुर्सी रेस का आयोजन हुआ. पूजा अनुष्ठान दीपक कुमार ने किया. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक प्रमोद कुमार ने गया.मौके पर महेश चंद्रवंशी, मनोज कपरदार, अशोक कुमार,बब्लू कपरदार, आलोक कुमार,कामेश्वर राम, किशन, अजय कुमार, विजय कुमार, आनंद,अमित, विकास, सूरज कुमार,सोनू, शंकर कपरदार, टिंकू, पीयूष, प्रिंस चन्द्रा,संजय सुमन समेत चंद्रवंशी समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आए कई महिला पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel