11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश से जनजीवन प्रभावित, महिला की मौत

मौसम में बदलाव: बारिश व ठंड से सड़कें व बाजार सुनसान

हजारीबाग. हजारीबाग जिले में चक्रवात का असर साेमवार को दिखा. रविवार की रात बारिश के बाद जिले में ठंड का असर दिखने लगा है. सोमवार को हजारीबाग में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेंटीग्रेड और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेंटीगेड मापा गया. हजारीबाग में 4.4 एमएम बारिश दर्ज की गयी. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. सुबह से ही घना कोहरा रहा. सड़क पर सुबह की विजिबिलिटी करीब दस मीटर रही. दोपहर एक से डेढ़ बजे के बीच हल्की धूप दिखी. उसके बाद फिर से आसमान में बादल घिर गया और कोहरा छा गया. सड़कों पर चालक वाहन की लाइट जला कर चले. एनएच 33 के चरही घाटी, मोरांगी, डेमोटांड़ समेत सभी आसपास इलाके में कुहासा गिर रहा है. सड़कों पर सिर्फ वाहन चलते दिखे. एक्का-दुक्का दो पहिया वाहन, पैदल और साइकिल सवार दिखे. अलाव जलाने का निर्देश. हजारीबाग में शीतलहरी को देखते हुए नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद ने शहर में अलाव जलाने का निर्देश दिया है. सोमवार से जिला परिषद चौक, नया और पुराना बस स्टैंड, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर, टैक्सी स्टैंड के समीप आश्रयगृह में अलाव जलाया गया. इसके अलावा शहर के मटवारी चौक, इंद्रपुरी चौक, झंडा चाैक, कोर्रा, नूरा चौक, कोलघट्टी और रामनगर चौक पर भी अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने निगम कर्मियोें को निर्देश दिया है कि ठंड के दिनों में कोई भी गरीब, असहाय लोग सड़क के किनारे रात नहीं बिताये. ऐसे लोगों को चिह्नित कर आश्रयगृह में समुचित व्यवस्था करने को कहा है. जिले में कंबल नहीं बंटा : मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होगी. हजारीबाग जिले में किसी भी गरीब, वृद्ध, दिव्यांग, भूमिहीन, बंधुआ मजदूर, भिखारी को सरकार की ओर से गर्म कपड़े उपलब्ध नहीं कराये गये हैं. पिछले वर्ष जिला प्रशासन की ओर से 60 हजार 328 जरूरतमंदों को कंबल मिला था. इस वर्ष भी गरीब असहाय भूमिहीन, बंधुआ मजदूर, भिखारी ठंड में कंबल का इंतजार कर रहे हैं. हलांकि कुछ सामाजिक संगठनों ने कंबल वितरण किया है. अस्पताल में पर्याप्त कंबल उपलब्ध : शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त कंबल की व्यवस्था है. यह जानकारी अस्पताल अधीक्षक डाॅ अनुकरण पूर्ति ने दी. उन्होंने कहा कि अस्पताल में 300 बेड रोगियों के लिए इलाज की व्यवस्था है. सभी बेड के लिए कंबल उपलब्ध है. अस्पताल में नर्सों व चिकित्सकों को ठंड से बचने के लिए रूम हीटर भी लगाया जायेगा. अस्पताल परिसर में मरीजाें के अटेंडेंट के लिए अलाव की व्यवस्था की मांग नगर निगम और जिला प्रशासन से की जायेगी. ठंड में बच्चों और बुजुर्गों का रखें ध्यान : शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ क्षितिज आनंद ने कहा कि एकाएक ठंड बढ़ने से बच्चों और बुजुर्गों को ठंड लगने की संभावना अधिक रहती है. घर से बाहर निकलते समय सिर पर टोपी या मफलर लगा कर निकलें. लोगों को खानपान पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है. लोग विटामिन-सी का ज्यादा उपयोग करें. पीने के लिए गर्म पानी लें. ठंड लगने पर दस्त, उल्टी, सिरदर्द की शिकायत होती है. ठंड लगने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें. बुजुर्ग ठंड में शुगर की नियमित जांच करायें. रात में शौच या पेशाब जाने के लिए एकाएक न उठें. बरकट्ठा के चौथा में ठंड से महिला की मौत बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम चौथा रविदास टोला निवासी एतवा देवी 47 वर्ष पति शुकर रविदास की ठंड लगने से मौत हो गयी. वह गांव में खेतिहर मजदूरी का काम करती थी. सात दिसंबर को गांव में धन कटनी कर लौटी थी. उसी दौरान उसे ठंड लग गयी. महिला गांव में प्लास्टिक व एसबेस्टस सीट लगा कर रहती थी. गांव के डेगलाल साव ने बताया कि उसका झोपड़ीनुमा घर है, जो खुला है. आठ दिसंबर की सुबह उसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी. 108 एबुलेंस में फोन कर उसे अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया. लेकिन खराब सड़क होने के कारण एबुलेंस गांव तक नही पहुंच पायी. गांव वालों ने महिला को खाट पर लिटा कर एबुलेंस तक ले गये. तब तक एतवा देवी की मौत हो गयी. परिजन उसके शव को वापस घर ले आये. उसका अंतिम संस्कार कर दिया. सूचना मिलने पर मुखिया रीता देवी एवं डेगलाल साव मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस दिया. इस संबंध में सीओ श्रवण कुमार झा ने कहा कि अभी तक पीड़ित परिवार की ओर से कोई सूचना नहीं मिली है. बारिश से खलिहान में रखे धान काे नुकसान विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ प्रखंड में बारिश की वजह से ठंड का प्रभाव बढ़ गया है. दूसरी ओर धान की फसल को नुकसान पहुंचा है. किसान धान काट कर खलिहान में रखे हुए हैं, जाे पानी में भींग गया. सोमवार को आसमान में बादल दिन भर छाया हुआ रहा. कोहरे की चादर में लिपटा टाटीझरिया, जनजीवन बेहाल टाटीझरिया. सोमवार को घने कोहरे की मोटी चादर में टाटीझरिया प्रखंड लिपटा रहा. ठंड से लोग बेहाल रहे. सोमवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ठंड ने लोगों के जन-जीवन को प्रभावित किया. विजिबिलिटी इतनी कम थी कि 100 मीटर की दूरी तक देख पाना वाहन चालकों के लिए मुश्किल हो गया था. वाहन धीमी गति में चलते दिखे. ठंड के कारण कई लोग घरों में दुबके रहे. चौक-चौराहे और बाजारों में भी लोग कम दिखे. दुकानदार अपने निर्धारित समय से पहले ही दुकानें बंद कर दिये. मौसम का मिजाज बदला रिमझिम बारिश इचाक. रविवार रात को रिमझिम बारिश होने से अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. बारिश के कारण ठंड से लोग अपने अपने घरों में दुबके रहे. चार बजते ही घना कोहरा छा गया. बारिश से ठंड का प्रभाव बढ़ गया. ठंड की वजह से बाजार व सड़कों में सन्नाटा पसरा रहा. बेमौसम बारिश होने से व्यवसाय पर भी असर पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel