स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, स्कूली में पदमा कस्तूरबा विद्यालय को मिला फाइव स्टार रेटिंग
पदमा. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, पदमा ने स्वच्छता और हरित वातावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. विद्यालय ने मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार (एमएसवीपी) में 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर फाइव-स्टार रेटिंग हासिल की. साथ ही शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छ एवं हरित विद्यालय रेटिंग (एसएचवीआर) में भी विद्यालय ने क्लास 9–11 ग्रामीण श्रेणी में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर फाइव-स्टार रेटिंग प्राप्त की. यह हजारीबाग जिले का एकमात्र विद्यालय है जिसने दोनों योजनाओं में सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है.
विद्यालय की वार्डेन मेनका मेहता ने बताया कि यह सफलता स्वच्छ एवं हरित वातावरण की प्रभावी व्यवस्था, जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन, सुरक्षित पेयजल, स्वच्छ छात्रावास व्यवस्था और छात्राओं की सक्रिय सहभागिता का परिणाम है. उन्होंने शिक्षिकाओं, छात्राओं, विद्यालय प्रबंधन समिति और जिला शिक्षा विभाग को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए बधाई दी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
इस उपलब्धि पर बीडीओ निधि रजवार, जीप सदस्य बसंत नारायण मेहता, शिक्षा बीपीओ नीलम मरांडी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय की वार्डेन और छात्राओं को शुभकामनाएं दीं. राज्य स्तर पर विद्यालय को सम्मानित किया जायेगा. यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले के लिए प्रेरणा है, जो दिखाती है कि सामूहिक प्रयास से शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरणीय जिम्मेदारी में भी उत्कृष्टता हासिल की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है