हजारीबाग. कानी बाजार विकास समिति की बैठक वर्षा अपार्टमेंट में सोमवार को हुई. इसमें समिति की ओर से मुहल्ले में कराये जा रहे कार्यों पर चर्चा हुई. अध्यक्ष अधिवक्ता रुद्र राज ने बताया कि क्षेत्र में 23 स्मार्ट एआइ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिसके असामाजिक लोगों की बैठकी कम हो गयी है. वहीं नशेड़ियों का आना बंद हो गया है. इसमें सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह का सराहनीय सहयोग रहा. रुद्र राज ने कहा कि कानी बाजार विकास समिति क्षेत्र में जेसीबी से सफाई करायी गयी. नशेड़ियों के अड्डों को तोड़ा गया. पुल को तोड़कर सुलभ रास्ता बनाया गया. कानी बाजार क्षेत्र में जितने भी छिपने की जगह थे, उसे साफ किया गया. जगह-जगह नशामुक्ति के पोस्टर लगाये गये. अब किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए मुहल्ले में अलार्म सिस्टम लगाया जायेगा. सचिव राजन जायसवाल ने कहा कि इस कार्य में मुहल्ले के लोगों ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया. बैठक में उपाध्यक्ष निशांत जैन, मनीष कुमार, महासचिव ज्ञानचंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सरोज झा, अनिल रंजन, कृष्णा श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, अशोक कुमार, पिंटू खंडेलवाल, सुमन अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल सहित मुहल्ले के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

