केरेडारी. एनटीपीसी केरेडारी कोल खनन परियोजना में शुक्रवार को के चंद्रशेखर ने परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला. परियोजना स्थल पहुंचने पर विभागाध्यक्षों द्वारा उनका स्वागत किया गया. इसके बाद परियोजना के कॉन्फ्रेंस हॉल में बैठक की गयी. जिसमें उन्हें परियोजना की उपलब्धियों, संचालन संबंधी चुनौतियों, भविष्य के लक्ष्य और रणनीतिक प्राथमिकताओं से अवगत कराया गया. के चंद्रशेखर ने एनटीपीसी में अपने करियर की शुरुआत 1987 में एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के रूप में की थी. वे बल्को, रामागुंडम, कुडगी, पकरी बरवाडीह, बादम, दुलंगा, पीवीयूएनएल, पतरातू समेत अन्य विद्युत एवं खनन परियोजनाओं का नेतृत्व कर चुके हैं. के चंद्रशेखर ने कहा कि एनटीपीसी केरेडारी परियोजना अपार संभावनाओं से भरी हुई है. हम सभी साझा प्रतिबद्धता और सहयोगात्मक भावना के साथ परियोजना की पूर्ण क्षमता को प्राप्त करेंगे और प्रदर्शन के नये मानक स्थापित करेंगे. उन्होंने टीमवर्क, नवाचार और परिचालन उत्कृष्टता के साथ पारदर्शिता, गतिशीलता और सतत सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

