विष्णुगढ़. विष्णुगढ़ पूर्वी के जिला परिषद सदस्य सरयू पटेल की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार की देर शाम झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की विष्णुगढ़ इकाई ने सात माइल मोड़ से मशाल जुलूस निकाला. जुलूस हॉस्पिटल मोड़ आकर समाप्त हुआ. इसमें शामिल लोग विष्णुगढ़ पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे. इस दौरान जिलाध्यक्ष सरयू साव ने कहा कि षडयंत्र के तहत सरयू पटेल को फंसाकर पुलिस प्रशासन ने जेल भेजा है. उनके ऊपर झूठा आरोप लगाया गया है. पूर्व जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह पटेल ने कहा कि पुलिस को जनप्रतिनिधि का सम्मान करना चाहिए. पुलिस को बीच सड़क पर गाली-गलौज व हाथापाई का अधिकार नहीं है. पुलिस जनता की सेवा के लिए है. केंद्रीय संगठन मंत्री माही पटेल ने कहा कि किसी को सम्मान तभी मिलता है, जब सामने वाला सम्मान करता है. पुलिस को भी कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने का अधिकार नहीं है. जब प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं हैं, तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे होगी. मशाल जुलूस में प्रखंड अध्यक्ष कौलेश्वर महतो, जिला सदस्य गौतम कुमार, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, प्रखंड सचिव प्रेमचंद महतो, प्रदीप कुमार, सुनील कुमार, घनश्याम महतो, प्रवीण कुमार, निर्मल महतो, दिलेश्वर कुमार, बासुदेव महतो, बैजनाथ महतो, डॉ हेमलाल महतो, कैलाश महतो समेत कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

