28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Naxal News : हजारीबाग के चरही में जेपीसी उग्रवादियों ने बोला धावा तो ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत, खदेड़ कर एक उग्रवादी को पकड़ा

रात लगभग 11.30 बजे हथियार से लैस उग्रवादियों व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. आधा घंटा तक दोनों ओर से झड़प हुई. झड़प में ग्राम फुसरी टोला बोरवाकोचा गांव के बिरालाल सोरेन पिता स्व जगदीश सोरेन, सुनील सोरेन पिता बिरालाल सोरेन घायल हो गये. इसके अलावा रैविमो के अध्यक्ष रामकिशोर मुर्मू के भाई सुनील मुर्मू पिता स्व बढ़ो मांझी, नवीन सोरेन पिता बिरालाल सोरेन को भी चोट आयी है. झड़प के दौरान ग्रामीणों ने एक जेपीसी उग्रवादी को पकड़ लिया.

Naxal News Today In Jharkhand, Hazaribagh News हजारीबाग : चरही थाना क्षेत्र के ग्राम फुसरी के बोरवाकोचा में पांच मई की रात करीब 11.00 बजे जेपीसी संगठन के छह उग्रवादियों ने धावा बोला. पिस्टल की आवाज सुनकर गांव के ग्रामीण सतर्क हो गये. जेपीसी उग्रवादी तापीन साउथ लोकल सेल के अध्यक्ष रामकिशोर मुर्मू के घर घुस गये थे, लेकिन ग्रामीणों ने साहस और एकजुटता का परिचय देते हुए उग्रवादियों की मंशा पर पानी फेर दिया.

रात लगभग 11.30 बजे हथियार से लैस उग्रवादियों व ग्रामीणों के बीच झड़प हो गयी. आधा घंटा तक दोनों ओर से झड़प हुई. झड़प में ग्राम फुसरी टोला बोरवाकोचा गांव के बिरालाल सोरेन पिता स्व जगदीश सोरेन, सुनील सोरेन पिता बिरालाल सोरेन घायल हो गये. इसके अलावा रैविमो के अध्यक्ष रामकिशोर मुर्मू के भाई सुनील मुर्मू पिता स्व बढ़ो मांझी, नवीन सोरेन पिता बिरालाल सोरेन को भी चोट आयी है. झड़प के दौरान ग्रामीणों ने एक जेपीसी उग्रवादी को पकड़ लिया.

घटना की जानकारी मिलने पर चरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची़ पुलिस के पहुंचने से पहले पांच उग्रवादी भागने में सफल रहे. पकड़े गये उग्रवादी को चरही पुलिस को सौंप दिया गया. उग्रवादी की पहचान दिनेश कुमार के रूप में की गई है. उग्रवादियों के पास से बरामद हथियार में एक कट्ठा, एक पीजी गन, एक 7.6 एमएम का पिस्टल, एक देसी राइफल और दो गोली बरामद किया गया है. पुलिस ने घायल उग्रवादी का इलाज सदर अस्पताल हजारीबाग में कराया जा रहा है. हजारीबाग के चरही में उग्रवादियों व ग्रामीणों के बीच झड़प तथा Hindi News से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहे हमारे साथ।

Posted By : Sameer Oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें