हजारीबाग. सदर थाना क्षेत्र के कानीबाजार न्यू कॉलोनी स्थित शिक्षक आदित्य कुमार सिन्हा के घर में चोरी की घटना हुई. चोर नकद समेत 12 लाख के जेवरात चुरा ले गये. इस संबंध में भुक्तभोगी शिक्षक ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि 14 अक्तूबर की सुबह 8.30 बजे कटकमसांडी सारूगारू विद्यालय के लिए निकला था. दोपहर लगभग 3.30 बजे जब घर लौटा, तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. वहीं घर के अंदर अलमीरा का लॉक टूटा हुआ था. कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. अलमीरा से सोने-चांदी के जेवरात व नकदी गायब था. चोरी गये सामान 27 ग्राम के सोने का हार, आठ ग्राम सोने का दो झुमका, 26 ग्राम सोने के दो कंगन, 10 ग्राम के सोने की चेन, पांच ग्राम सोने का मंगलसूत्र, छह ग्राम सोने का मांगटीका, पांच ग्राम सोने का नथिया, दो ग्राम सोने का आठ नोज पीन, छह ग्राम सोने का कान का टाॅप, 400 ग्राम चांदी की चार जोड़ी पायल, 30 ग्राम चांदी का हाथ का पंजा, 20 ग्राम चांदी का चार कीया, 20 ग्राम चांदी का एक कटोरा, चार ग्राम के चांदी की मछली, 10 ग्राम चांदी के 55 पान-सुपारी, 200 ग्राम चांदी की कमरधनी एवं मोटरसाइकिल खरीदने के लिये रखे गये 78 हजार नकद की चोरी हुई है. शहरी क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटना : इन दिनों शहरी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना हो रही है. 13 अक्तूबर की रात कालीबाड़ी रोड स्थित अपराजिता के बंद घर से नकद समेत लाखों रुपये के जेवरात की चोरी हुई थी. घर के सभी सदस्य श्राद्धकर्म में शामिल होने देवघर गये हुए थे. 14 अक्तूबर की शाम घर लौटे, तो दरवाजा पर लगे ताले को टूटा हुआ पाया. अंदर कमरे में रखे सामान बिखरे पड़े थे. अलमीरा लॉकर टूटा हुआ था. उसमें रखे नकद व जेवरात गायब थे. इस संबंध में भी भुक्तभोगी परिवार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

