बड़कागांव. महुदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव में दवा मिली बिस्कुट खाने से एक सियार बीमार हो गया. मॉर्निंग वाक पर निकले सुनील सक्सेना ने उक्त सियार का प्राथमिक इलाज किया व इसकी सूचना वन विभाग के पूर्व अध्यक्ष बालेश्वर महतो को दी. बालेश्वर महतो ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. इसके बाद वन विभाग के कर्मी बीमार सियार को रेंज ऑफिस ले गये. इस संबंध में बुढ़वा महादेव मंदिर के पुजारी ने बताया कि एक दुकानदार ने बिस्कुट में दवा दे दी थी, जिसे खाने से सियार बीमार हो गया. दुकान के पास छोटी सी सीसी में दवा भी पायी गयी. इधर, रेंजर कमलेश सिंह ने बताया कि सियार का इलाज हो गया है. उसे दो दिनों तक रेंज ऑफिस में ही रखा जायेगा. पूर्ण रूप से ठीक हो जाने पर उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा.
मुखिया ने राशन उपलब्ध कराया
केरेडारी. प्रखंड के चट्टीपेटो गांव में पेटो मुखिया कौशल्या देवी ने महेश राम (30 वर्ष) के श्राद्धकर्म के लिए उसके पिता दमरी राम को सहयोग स्वरूप राशन की सामग्री दी. महेश का असामयिक निधन हो गया था. मौके पर गुरुदयाल साव, सुनील साहू, प्रदीप राम, अवधेश कुमार यादव, नरेश यादव, अशोक कुमार, शोभा साव समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

