7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 10th 12th Exam : हजारीबाग में प्रखंड स्तर पर बनेंगे मैट्रिक-इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्र, तैयारी शुरू

इससे संबंधित प्रस्ताव जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) को भेजा गया है. बैठक में एसडीएम, डीइओ के अलावा, शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारी, विधायक एवं सांसद के प्रतिनिधि मौजूद थे. वर्ष 2020 में अनुमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इस बार जिले के सभी 16 प्रखंडों हजारीबाग, कटकमसांडी, कटकमदाग, इचाक, बड़कागांव, केरेडारी, बरही, पदमा, बिष्णुगढ़, चुरचू, चलकुसा, बरकट्ठा, दारू टाटीझरिया, चौपारण एवं डाडी प्रखंड में परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

Jharkhand News, Hazaribagh News हजारीबाग : कोविड-19 के मद्देनजर हजारीबाग में इस बार मैट्रिक व इंटरमीडिएट का परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर बनाया जायेगा. डीसी आदित्य कुमार आनंद ने बीते दिनों केंद्र निर्धारण समिति की हुई समीक्षा बैठक में इस पर निर्णय लिया. विद्यार्थी व अभिभावकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाने पर सहमति प्रदान की गयी है.

इससे संबंधित प्रस्ताव जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) को भेजा गया है. बैठक में एसडीएम, डीइओ के अलावा, शिक्षक संघ से जुड़े पदाधिकारी, विधायक एवं सांसद के प्रतिनिधि मौजूद थे. वर्ष 2020 में अनुमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इस बार जिले के सभी 16 प्रखंडों हजारीबाग, कटकमसांडी, कटकमदाग, इचाक, बड़कागांव, केरेडारी, बरही, पदमा, बिष्णुगढ़, चुरचू, चलकुसा, बरकट्ठा, दारू टाटीझरिया, चौपारण एवं डाडी प्रखंड में परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है.

इंटर में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी :

वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 इंटर में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है. इस वर्ष 27 हजार 500 से अधिक विद्यार्थी इंटर की परीक्षा लिखेंगे. 2020 में 22 हजार 400 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. मैट्रिक में बीते वर्ष की तुलना में 25000 विद्यार्थी पंजीकृत हुए हैं.

परीक्षा केंद्रों में 50 फीसदी का होगा इजाफा :

2020 में सदर एवं बरही अनुमंडल मिला कर कुल 52 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है.

अनुमंडल स्तर पर कंट्रोलिंग :

दोनों परीक्षा के संचालन में बरही एवं सदर अनुमंडल को मुख्यालय बनाया जायेगा. यहां से परीक्षा की कंट्रोलिंग होगी. एक-दो प्रखंड को छोड़ कर जिला मुख्यालय से लगभग सभी प्रखंड की दूरी 50 से 100 किलोमीटर तक है.

विद्यार्थी व अभिभावकों में खुशी

प्रखंड मुख्यालय में इंटर एवं मैट्रिक का परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव जैक को भेजे जाने से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में हर्ष है. अभिभावकों ने कहा कि प्रखंड में परीक्षा केंद्र बनने से बच्चों को सुविधा होगी. वहीं अभिभावकों को भी कम परेशानी होगी.

मैट्रिक व इंटर परीक्षा का केंद्र प्रखंड स्तर पर बनाने का प्रस्ताव जैक को भेजा गया है. वहां से प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने की पूरी संभावना है. प्रखंड स्तर पर परीक्षा केंद्र बनने से विद्यार्थी व अभिभावक दोनों को सुविधाएं मिलेंगी. साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन होगा. अनुमंडल स्तर पर लगने वाली भीड़ में भी कमी आयेगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

मिथिलेश कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें