जल का संरक्षण करना बहुत जरूरी : महेंद्र मोदी हजारीबाग. जिला स्कूल में शुक्रवार को पेंटेड वर्षा जल रिचार्ज प्रणाली का लोकार्पण किया गया. इसका निर्माण उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जल गुरु महेंद्र मोदी ने किया है. मुख्य अतिथि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त पवन कुमार ने लोकार्पण किया. एनसीसी छात्रों ने आयुक्त एवं पूर्व डीजीपी का स्वागत किया गया. बाद में स्कूल के हॉल में सभा आयोजित की गयी. कार्यक्रम में आयुक्त पवन कुमार ने जल की खपत व वर्षा जल रिचार्ज प्रणाली से होने वाले फायदे के बारे में बताया. पूर्व डीजीपी महेंद्र मोदी ने कहा कि आज के समय में जल का संरक्षण करना बहुत जरूरी है. जिस तरह से पूरे विश्व में जल की बर्बादी हो रही है, आने वाले समय में लोगों को जल की काफी दिक्कत होगी. इसलिए हमें अपने-अपने घरों में व आसपास के क्षेत्रों में वर्षा जल रिचार्ज प्रणाली बनानी चाहिए, ताकि भविष्य में जल की समस्या न हो. उन्होंने कहा कि पूरे देश में वर्षा जल रिचार्ज प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए जागरूक कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. मौके पर प्राचार्य निकिता कुमारी, जिला शिक्षा अधिकारी, पूर्व प्राचार्य, शिक्षक व काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है