21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंटर के छात्र ने लॉज में की खुदकुशी

गुड बाय पापा-मम्मी लिखा सुसाइड नोट्स बरामद

हजारीबाग. कोर्रा थाना क्षेत्र के बाबूगांव मुहल्ला स्थित एक लॉज में इंटर विज्ञान के छात्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान गिरिडीह जमुआ के चौरा गांव निवासी 17 वर्षीय अंकित राय (पिता अजीत राय) के रूप में हुई. घटना नौ दिसंबर की रात की है. सूचना मिलते ही कोर्रा पुलिस पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने लॉज से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें अंकित ने ‘गुड बाय पापा, गुड बाय मम्मी’ लिखा है. पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर तकनीकी शाखा को जांच के लिए सौंप दिया है. मोबाइल की कॉल डिटेल और अन्य डेटा की जांच के बाद ही उसकी खुदकुशी का कारण स्पष्ट हो पायेगा. परिजनों ने बताया कि अंकित गांव का मैट्रिक टॉपर था और प्रखंड में दूसरा स्थान हासिल किया था. वह एक होनहार छात्र था. कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि खुदकुशी के कारणों की जांच जारी है. सुसाइड नोट में विशेष कुछ नहीं है. लॉज में रहने वाले अन्य विद्यार्थियों से भी पूछताछ की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel