हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता संपन्न हुई. तीन दिसंबर को विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स परिसर में प्रतियोगिता का उदघाटन छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने किया था. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग से नौ और महिला वर्ग से दो खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों की संख्या को देखते हुए सलेक्शन ट्रायल किया गया. संचालन जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के भैया मुरारी तथा टेबल टेनिस के अंतरराष्ट्रीय पैनल के अंपायर रविंद्र कुमार ने किया. सचिव डॉ नवीन चंद्रा ने बताया कि टेबल टेनिस के प्रति विभावि के बच्चों में उत्साह दिखा. विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ राखो हरि ने बताया कि विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए आने वाले वर्षों में टेबल टेनिस को सुचारू संचालित करने के लिए कार्य किया जायेगा. आयोजन समिति के डॉ उमेंद्र कुमार सिंह एवं डॉ इफ्शा खुर्शीद का अहम सहयोग रहा. इस अवसर पर डॉ अविनाश कुमार एवं शिक्षक उपस्थित थे.
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की शपथ
हजारीबाग. सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर नगर निगम कार्यालय में शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें निगम के अधिकारी-कर्मचारी, टोटो चालक संघ के प्रतिनिधि शामिल हुए. उपनगर आयुक्त ज्योति सिंह, सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने, यातायात नियम का पालन करने व इस संबंध में दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की शपथ दिलायी. कहा कि सभी लोग हेलमेट पहने, सीट बेल्ट लगायें, ड्राइविंग लाइसेंस लेकर चलें, ओवर स्पीड से बचें व नशे की हालत में वाहन नहीं चलाये. वहीं टाेटो चालकों से चौक-चौराहों पर वाहन नहीं रोकने व वाहन पार्किंग जोन में ही लगाने की अपील की गयी. कार्यक्रम में नगर प्रबंधक संतोष कुमार, प्रीतम कुमार, निरंजन सिंह, अब्दुल रशीद, अभिषेक सिंह, सूरज कुमार समेत अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

