कटकमसांडी. उपविकास आयुक्त इश्तियाक अहमद ने शनिवार को कटकमदाग प्रखंड कार्यालय में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान डीडीसी ने कई बिंदुओं पर जोर दिया. मनरेगा मजदूरों के ई-केवाइसी का शत-प्रतिशत निष्पादन और पुरानी योजनाओं को समयबद्ध पूरा करने का निर्देश दिया. मनरेगा के तहत मजदूरों को नियमित रोजगार उपलब्ध कराने, एटीआर अपलोडिंग में लंबित कार्यों को पूरा करने, सामग्री मद में भुगतान की गति बढ़ाने और प्रधानमंत्री आवास योजना के लंबित आवासों को अविलंब पूरा करने की बात कही. डीडीसी ने उप स्वास्थ्य केंद्र पसई का निरीक्षण भी किया. इस क्रम में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई, दवा स्टॉक और विभिन्न अभिलेखों का परीक्षण किया. कई दिशा-निर्देश दिये.
बार एसोसिएशन की आम सभा नौ को
हजारीबाग. बार एसोसिएशन हजारीबाग की आम सभा नौ दिसबंर को ऑडिटोरियम में होगी. इसमें बार एसोसिएशन के वर्तमान कार्यकाल 2023-25 की समाप्ति की घोषणा की जायेगी. साथ ही नये कार्यकाल के लिए संघ के चुनाव की घोषणा के साथ चुनाव पदाधिकारी का चयन किया जायेगा. यह जानकारी बार के महासचिव अधिवक्ता सुमन कुमार सिंह ने पत्र जारी कर दी है. उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को आम सभा की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

