हजारीबाग. चतरा जिला के जमीन व्यवसायी बंधु यादव को 11 मई की रात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. बंधु यादव को दो गोली लगी थी. चतरा सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल रेफर कर दिया. डॉ बीएन प्रसाद और उनकी टीम ने बिना समय नष्ट किये आपातकालीन ऑपरेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी. बंधु यादव के शरीर से दोनों गोलियां सफलतापूर्वक निकाल ली गयीं. ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा. मरीज की स्थिति अब खतरे से बाहर है. डॉ बीएन प्रसाद ने बताया कि मरीज की स्थिति अत्यंत गंभीर थी. तत्काल ऑपरेशन नहीं होता, तो जान का खतरा बन सकता था. ऐसी स्थिति में चिकित्सा से पहले हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी एक जीवन को बचाना होती है. इसे पूरी टीम ने कर दिखाया. आरोग्यम अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के क्रिटिकल स्थिति में सबसे पहले मरीज की जान बचाना जरूरी होता है. हमारे अस्पताल की टीम ने उसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है