13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी महासमिति कार्यालय का उदघाटन

बड़ा अखाड़ा चौक के पास सोमवार को रामनवमी महासमिति कार्यालय का उदघाटन श्री कृष्णा गढ़ अखाड़ा कोलघट्टी के अध्यक्ष छवि गोप ने किया.

24हैज33में- रामनवमी महासमिति कार्यालय का उदघाटन करते छवि गोप हजारीबाग. बड़ा अखाड़ा चौक के पास सोमवार को रामनवमी महासमिति कार्यालय का उदघाटन श्री कृष्णा गढ़ अखाड़ा कोलघट्टी के अध्यक्ष छवि गोप ने किया. महंत विजयानंद दास के नेतृत्व में पूजा-पाठ हुआ. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न हुआ. छवि गोप ने कहा कि यह न केवल एक औपचारिक कार्यक्रम था, बल्कि यह हजारीबाग की सांस्कृतिक पहचान को जीवित रखने का एक प्रयास है. आने वाले समय में भी रामनवमी का यह उत्सव पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया जायेगा. रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष बसंत यादव ने बताया कि हजारीबाग में रामनवमी का इतिहास 102 वर्ष से अधिक पुराना है. यह सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि हजारीबाग वासियों के लिए एक अमूल्य सांस्कृतिक विरासत है. जिस तरह से हजारीबाग में रामनवमी का आयोजन होता है, उसी प्रकार इस वर्ष भी इस परंपरा को आगे बढ़ाया जायेगा. बसंत यादव ने कहा कि इस परंपरा को जीवित रखना और नई पीढ़ी तक इसे पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. पूर्व महासमिति अध्यक्ष विजय वर्मा ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी की गरिमा और समृद्ध इतिहास को बनाये रखना हम सभी का दायित्व है. अमरदीप यादव ने कहा कि बसंत यादव के नेतृत्व में इस वर्ष की रामनवमी को और भव्यता के साथ मनाने का प्रयास किया जायेगा. कुणाल यादव ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी हमारे पूर्वजों की एक समृद्ध विरासत है, जिसे हमें संजोना और आगे बढ़ाना है. अनमोल साव ने कहा कि रामनवमी सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह हमारी एकता और भाईचारे का प्रतीक है. कार्यक्रम में रामविलास गोप, अर्जुन साव, शशि केशरी, राजेश गोप, अशोक यादव, ओमप्रकाश गोप, अजय साव, रौशन झा, अमन कुमार, पिंटू सिन्हा, सुनील सिंह, विनोद विगन, इंद्र नारायण कुशवाहा, मंदीप यादव, कैलाश साव, विक्रम अंबेडकर, अमित आनंद उर्फ डॉन, पिंटू कुमार, शंकर कुमार समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel