7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामानुजम डिग्री काॅलेज झरपो के नये भवन का उदघाटन

विधायक जयराम महतो ने छात्रों से कहा, पढ़-लिख कर माता-पिता के सपनों को पूरा करें

टाटीझरिया. प्रखंड के झरपो स्थित रामानुजम डिग्री काॅलेज के नये भवन का उदघाटन रविवार को जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने किया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपनी मां का सपना और पिता के अरमानों को पूरा करें. नौकरी नहीं मिले, तो कोई बात नहीं. आप अन्य कामों को करें. विधायक ने कहा कि मैंने चुनाव के पहले ही घोषणा कर दी थी कि जीतने के बाद अपनी सैलरी का 75 प्रतिशत हिस्सा जनता को दे देंगे. आज इस मंच के माध्यम से कह रहा हूं कि अपनी सैलरी का 75 फीसदी पैसा 10वीं और 12वीं में टाॅपर रहे बच्चों को देंगे. आज के युवा मोबाइल में रील्स बनाने, इंस्टाग्राम, फेसबुक, फिल्टर बनाने में लगे हुए हैं. अगर आपलोग इससे बच गये, तो जो बनना चाहते हैं, वह जरूर बनेंगे. अगर कभी भी कुछ पैसों की खातिर आपकी पढ़ाई-लिखाई छूट रही है, तो एक बार हमें याद कर लिजियेगा. जरूर मदद करेंगे. कॉलेज के प्रिंसिपल रंजीत कुमार मौर्या और राहुल कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर जिला परिषद रामप्रसाद, केंद्रीय महासचिव दिनेश साहू, बरकट्ठा विस प्रभारी महेंद्र प्रसाद मंडल, जिला उपाध्यक्ष बालेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष देवगंगा महतो, निरंजन कुमार, दशरथ नारायण सिंह, अजीत कुमार, उप प्रिंसिपल राहुल राम, सहायक शिक्षक अभिजीत कुमार, बबली कुमारी, आशीष कुमार राणा समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel