कटकमसांडी. ढौठवा पंचायत के मकइयाटांड़ में युवा क्लब ढौठवा द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उदघाटन किशोरी राणा, सुमन राय, पूर्व मुखिया प्रेम प्रसाद व मिथलेश सिंह ने संयुक्त रूप से किया. उदघाटन मैच बेलहरी बनाम एएफसी क्लब डुमरी के बीच खेला गया. जिसमें बेलहरी ने एक गोल से जीत दर्ज की. किशोरी राणा ने कहा कि सांसद के प्रयास से प्रखंड में होनेवाले टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को सारा किट मुहैया कराया जा रहा है. इसमें फुटबॉल, नेट, जर्सी, बूट शामिल है. किशोरी राणा ने कहा कि कटकमसांडी के दर्जन भर पंचायत में जब भी टूर्नामेंट का आयोजन होता है, तो उसमें भाग लेनेवाले खिलाड़ियों को आकर्षक नमो जर्सी भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है. मौके पर सोहर राणा, दीपक मेहता, उप मुखिया किशोरी यादव, अरविंद यादव, अनुज यादव, विक्रम यादव, रितेश यादव, रंजीत यादव, राहुल कुमार, प्रमुख यादव, शिवकुमार, प्रकाश यादव, पप्पू यादव, आशीष यादव, उदय यादव, विजय दांगी, कैलाश यादव, राजकुमार, लेखराज यादव, आशीष यादव, सुखदेव, सुजीत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

