केरेडारी. स्थानीय विधायक रोशनलाल चौधरी ने केरेडारी प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति (पैक्स) केंद्रों का उदघाटन किया. इसमें कर्मण्यम महिला एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड ओमे, बरियातू पैक्स केंद्र, बेलतू पैक्स, हेवई, बेंगवारी, केरेडारी, कराली, सलगा केंद्र शामिल है. मौके पर विधायक ने कहा कि किसान सीधे पैक्स में धान बेचें. प्रति क्विंटल 2450 रुपये की दर से भुगतान होगा.
पदमा प्रखंड के चार पैक्स में धान क्रय केंद्र का उदघाटन
पदमा. प्रखंड के चार पैक्स में धान क्रय केंद्र का उदघाटन जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता ने किया. बंदरबेला, बिहारी, सरैया और रोमी पैक्स पर 20 दिसंबर से प्रखंड के किसान अपना धान सरकार द्वारा निर्धारित दर पर बेच सकेंगे. इसके साथ सूर्यपूरा में महिला विकास समिति द्वारा भी धान क्रय किया जायेगा. किसानों का धान सरकारी दर पर 2450 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जायेगा. रजिस्टर्ड एक एकड़ भूमि वाले प्रति किसान 16 क्विंटल धान बेच सकते हैं. मौके पर जिप सदस्य ने कहा कि किसान अपना धान सरकारी धान क्रय केंद्र में ही बेचें. बिचौलिये के चक्कर में न पड़ें. उन्होंने धान क्रय केंद्र के संचालकों से किसानों के हित में काम करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

