13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोगग्रस्तता प्रबंधन बेहद जरूरी : सीएस

सदर अस्पताल स्थित एएनएमटी स्कूल में दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन

हजारीबाग. सदर अस्पताल स्थित एएनएमटी स्कूल में रोगग्रस्तता प्रबंधन एवं विकलांगता रोकथाम तथा तीव्र दिमागी बुखार (एइएस/जेइ) विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ. इसमें जिले भर के सभी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम, स्वास्थ्य कर्मी एवं संबंधित विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए. सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि रोगग्रस्तता प्रबंधन और विकलांगता रोकथाम गंभीर बीमारियों के कारण होने वाली लंबे समय की समस्याओं को कम करने के लिए अत्यंत आवश्यक है. इससे अस्थायी और स्थायी विकलांगता की संभावना को काफी हद तक कम किया जा सकता है. उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों से अपील की कि वे समय पर उपचार, पहचान और परामर्श प्रदान कर मरीजों को बेहतर जीवन देने में योगदान दें. डॉ कपिल मुनि ने कहा कि जिले के सभी बच्चों को जापानी इंसेफलाइटिस (जेइ) का टीका लगाया जाना बेहद जरूरी है. यह बीमारी मस्तिष्क में सूजन पैदा कर गंभीर स्थिति उत्पन्न कर सकती है. इसके टीकाकरण से बच्चों को सुरक्षित किया जा सकता है.

मृत मिली विक्षिप्त वृद्धा, ठंड से मौत की आशंका

चौपारण. सिंघरांवा मोड़ स्थित मधेशिया होटल के समीप मंगलवार की शाम एक वृद्धा मृत अवस्था में मिली. स्थानीय लोगों ने बताया कि वृद्धा विक्षिप्त थी. वह कई वर्षों से इसी क्षेत्र में रह रही थी और बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. वृद्धा के खुले आसमान के नीचे रहने के कारण ठंड से उसकी मौत होने की आशंका जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel