इचाक. थाना क्षेत्र के चंपानगर नावाडीह निवासी फुलेश्वर गोप (32 वर्ष, पिता पियास गोप) की मौत बुधवार की सुबह ट्रेन से गिरने से हो गयी. घटना मध्यप्रदेश के पिपरिया स्टेशन के पास घटी. परिजनों ने बताया कि फुलेश्वर रोजगार के लिए मुंबई जा रहा था. उसने 17 जून को कोडरमा स्टेशन से ट्रेन पकड़ा था. ट्रेन में भीड़-भाड़ होने की वजह से वह गेट के पास बैठ गया. जिस कारण घटना घटी. इधर, फुलेश्वर की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार व गांव में मातम छा गया. मृतक फुलेश्वर यादव के तीन बच्चे हैं. पत्नी सरिता देवी, बेटी खुशबू एवं सोनाली और बेटा शुभम का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद 20 जून को शव गांव पहुंचने की उम्मीद है. मुखिया काजल देवी ने घटना पर दुख जताते हुए झारखंड सरकार से मृतक के आश्रित को सरकारी सहायता एवं मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

