21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर का ताला तोड़ा, कैश व जेवरात नहीं मिलने पर सामान बर्बाद किया

कटकमदाग के पंचशील कॉलोनी में लगातार चोरी की घटना से दहशत

हजारीबाग. कटकमदाग थाना क्षेत्र के पंचशील कॉलोनी में चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है. चोर बेखौफ होकर बंद घरों में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को चोरों ने मुहल्ले के राजू सिंह के बंद घर को निशाना बनाया. गेट का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने अलमीरा व बक्से का ताला तोड़कर सामानों को खंगाला. जेवरात और कैश नहीं मिलने पर घर के सभी सामानों को नुकसान पहुंचाया. इसके पूर्व पंचशील मुहल्ले के ही संजय कुमार सिंह की हार्डवेयर दुकान में चोरी की घटना हुई थी. इसके अलावा रेणु बाला, विनोद सिंह, भगवान दास, मनीष कुमार, अर्जुन चौधरी एवं सत्य प्रकाश के घर भी चोरी की घटना हो चुकी है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि इस मुहल्ले में रात्रि गश्ती नहीं होती है. इस कारण चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. इस संबंध में सभी भुक्तभोगी मकान मालिकों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

शादी में गया था परिवार, घर में हो गयी चोरी

बरही. बरही के ग्राम बेहराबाद निवासी दिलीप कुमार पांडेय के घर में चोरी की घटना हुई. चोर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर, पीतल-कांसे के बर्तन सहित नकद 27 हजार रुपये चुरा ले गये. इस संबंध में भुक्तभोगी दिलीप पांडेय ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार दिलीप पांडेय 25 नवंबर को पूरे परिवार के साथ शादी में शामिल होने डोमचांच, कोडरमा गये हुए थे. 28 नवंबर को पड़ोस के लोगों ने मोबाइल फोन पर सूचना दी कि घर का ताला टूटा हुआ है. इस सूचना पर वह तत्काल घर लौटे. देखा कि घर सहित कमरे में रखे दो बक्से व अलमीरा का ताला टूटा हुआ था. उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर, पीतल के बर्तन व नकद 27 हजार रुपये गायब थे. आवेदन में चोरी गये सामानों की कीमत पांच से छह लाख रुपये बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel