बड़कागांव. बड़कागांव में होली का बाजार सजने लगा है. होली को लेकर रौनक बढ़ गयी है. बाजारों में गुलाल और पिचकारी के साथ अन्य सामान की दुकानें सजने लगी हैं. बच्चों में रंग-बिरंगी पिचकारियों खरीदने को लेकर उत्साह बढ़ गया है. दुकानदारों का कहना है महंगाई के कारण कि पिछले सालों की अपेक्षा इस बार ज्यादा रौनक देखने को नहीं मिल रही है. बाजार में 30 रुपये से लेकर 100 रुपये तक के पिचकारी उपलब्ध है. मुखौटा 60 रुपये से लेकर 80 रुपये तक बिक रहे हैं. रंग पांच रुपये से लेकर 50 रुपये तक, अलग-अलग वेराइटी का मास्क 50 रुपये तक, खिलौना, पिचकारी टंकी, पिस्टल पिचकारी 20 रुपये से लेकर 300 रुपये तक बिक्री के लिए उपलब्ध है. हर्बल अबीर, सेंटेड अबीर, बंगला बाल, मलिंगा बाल, शाहरुख बाल, लंबा बाल 80 रुपये से लेकर 100 रुपये तक और आकर्षक टी-शर्ट 60 रुपये तक बिक्री के लिए उपलब्ध है. बड़कागांव मुख्य चौक, 15 नंबर चौक, दैनिक बाजार, बादम चौक, बिश्रामपुर चौक, सांढ चौक, हरली चौक में होली की दुकानें सज गयी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है