17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

द्वितीय हजारीबाग शूटिंग चैंपियनशिप का समापन

राज्य खेल निदेशक ने कहा, मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में विकसित होगा हजारीबाग स्टेडियम

हजारीबाग. तीन दिवसीय द्वितीय हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट शूटिंग चैंपियनशिप का समापन रविवार को हजारीबाग स्टेडियम परिसर स्थित राइफल एसोसिएशन के फायरिंग रेंज में हुआ. मुख्य अतिथि राज्य खेल निदेशक संदीप कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि हजारीबाग के खिलाड़ियों और खेल ढांचे को सशक्त करना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग स्टेडियम को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके लिए राज्य मुख्यालय से एक टीम उनके साथ आयी है. उन्होंने शूटिंग के लिए प्रमंडलीय स्तर पर एक बड़े प्रोजेक्ट की भी घोषणा की. बताया कि हेमंत सोरेन सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश रंजन एवं सचिव नीलेंदु जयपुरियार ने एसोसिएशन की यात्रा, खिलाड़ियों की उपलब्धि और चुनौतियों को साझा किया. संचालन विश्वेन्दु जयपुरियार एवं धन्यवाद ज्ञापन हरीश श्रीवास्तव ने किया. प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका नेशनल शूटिंग कोच सैयद अंसुब अयूब ने निभायी. उनके साथ नेशनल शूटर यशवंत, रिद्धि गुप्ता और मैनेजर रोहित सिंह भी थे. समापन कार्यक्रम में दीपा सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, गिरिवर नंदन प्रसाद, कांग्रेस के मुन्ना सिंह, डॉ नवेंदु शंकर, बबलू सिंह, दिलीप डब्बू, सुनील सिंह, सुगातो राय, तेजबल देव सिंह, नवनीत सिन्हा, आदित्य शरद, भैया मुरारी सिंह, अमरेंद्र सिंह, डॉ सृजन समेत कई लोग उपस्थित थे.

विभिन्न कैटेगरी में 101 मेडल वितरित

प्रतियोगिता में 140 शूटरों ने भाग लिया. इनमें 75 लड़कियां थीं. प्रतियोगिता में विभिन्न कैटेगरी में कुल 101 मेडल वितरित किये गये. जिसमें 38 गोल्ड मेडल शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel