अध्यक्ष के लिये नही बन पायी सर्वसम्मिति, मैदान मे सात उम्मीदवार 16 हैज 115 मे- अध्यक्ष पद के सात उम्मीदवार 16 हैज 116 मे- रामनवमी महासमिति की बैठक मे विभिन्न आखाडों के सदस्य व अन्य हजारीबाग. हजारीबाग रामनवमी महासमिति की बैठक रविवार को बड़ा अखाड़ा में हुई. अध्यक्षता महंत विजयानंद दास ने की. बैठक की शुरुआत में जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर मे आईडी ब्लास्ट मे शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्सी और पूर्व रामनवमी महासमिति अध्यक्ष मनजीत कुमार यादव की श्रद्धांजलि देने के बाद की गयी. बैठक में महासमिति के अध्यक्ष की चुनाव की चर्चा हुई. बैठक में 120 अखाडा के सदस्यों ने हिस्सा लिया. इस दौरान हजारीबाग रामनवमी महोत्सव मनाने को लेकर सभी सदस्यों के साथ चर्चा की गयी. उपस्थित सदस्यों ने निर्णय लिया कि चैत्र मास की पहली मंगलवार को मंगला जुलूस निकाला जायेगा. महंत विजयानंद दास ने कहा कि हजारीबाग की रामनवमी बेहद खास है. रामनवमी जुलूस निकालने की परंपरा को राम भक्त पिछले कई सालों से निर्वहन करते आ रहे है. अध्यक्ष पद चुनाव के लिये नहीं बनी सर्वसम्मति महंत विजयानंद दास ने कहा कि रामनवमी महासमिति 2025 अध्यक्ष पद चयन के लिये सर्वसम्मति नहीं बन पायी. अध्यक्ष पद के चुनाव के लिये सात लोगों ने अपना नामांकन किया है. जिसमे विशाल बालमिकी, दिलीप यादव, मित यादव, बसंत यादव, दीपनारायण प्रकाश और अजय कुमार दास का नाम शामिल है. इन उम्मिदवारो का चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये गये है. नाम वापसी 17 मार्च की शाम तीन बजे निर्धारित की गयी है. चुनाव 21 मार्च को होगा. चुनाव संचालन समिति गठित महंत विजयानंद दास ने बताया कि रामनवमी महासमिति अध्यक्ष चुनाव के लिये चुनाव संचालन समिति गठित की गयी है. जिसमें संचालन समिति के अध्यक्ष प्रशांत प्रधान को बनाया गया है. इसके अलावा राजकुमार यादव, निशांत कुमार प्रधान, राजेश गोप, लब्बु गुप्ता, बप्पी करण, अभिषेक कुमार, पवन कुुमार गुप्ता, मनमीत अकेला, अमन कुमार, शशि भूषण केसरी, उदय मेहता, राहुल बालमिकी और मोहित राम का नाम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

