15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय शिक्षा स्थापना समिति की बैठक, दो शिक्षाकर्मी निलंबित, एक बर्खास्त

Hazaribagh News : हजारीबाग में बुधवार (16 अप्रैल) को प्रमंडलीय स्थापना समिति की बैठक हुई है. बैठक में लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले दो शिक्षाकर्मियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा एक अन्य शिक्षाकर्मी को बर्खास्त किया गया.

हजारीबाग, आरिफ : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (आरजेडीई) मुख्यालय हजारीबाग में बुधवार (16 अप्रैल) को प्रमंडलीय स्थापना समिति की बैठक हुई है. बैठक में लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले दो शिक्षाकर्मियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा एक अन्य शिक्षाकर्मी को बर्खास्त किया गया.

बैठक में हुई लिपिक और अनुसेवक की सेवा संपुष्टि

प्रभारी आरजेडीई ने बताया कि बैठक में सबसे पहले प्रमंडल संवर्ग के कुछ लिपिक और अनुसेवक की सेवा संपुष्टि की गयी. इसके बाद हजारीबाग सदर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय के अनुसेवक लालबाबू शर्मा एवं जिला विद्यालय निरीक्षका कार्यालय के अनुसेवक जावेद अहमद के लंबे समय से गायब रहने पर दोनों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. धनबाद डीएसई कार्यालय के लिपिक नितेश कुमार की लंबे समय से अनुपस्थिति को भी गंभीरता से लिया गया और उसकी सेवा को बर्खास्त किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

बैठक में शामिल हुए सभी छह जिलों के डीईओ

इसके अलावा कटकमसांडी थाना से जुड़े मामले में पारित न्यायदेश पर चतरा के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से सेवानिवृत लिपिक रामजी प्रसाद पर चल रहे विभागीय कार्रवाई की समीक्षा की गयी. बैठक में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के बाद रणनीति तय किया गया. क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रभारी पदाधिकारी प्रवीन रंजन ने गुरुवार को बताया कि स्थापना समिति की बैठक में सभी छह जिले हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह एवं चतरा के डीईओ मौजूद थे. कोडरमा जिले से डीईओ के प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें

Ration Card E-KYC : अंतिम तिथि आ गयी पास, नहीं करवाया ई‐केवाईसी, तो अब कट जायेगा नाम

मुरझा गया झारखंड का ‘रोज’, नहीं रहीं विदुषी लेखिका और विचारक रोज केरकेट्टा

हजारीबाग में सरकारी स्कूल के हजारों शिक्षकों को नहीं मिल रहा वेतन, जिला को 01.12 अरब रुपए मिलने के बाद भी शिक्षक मायूस

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel