हजारीबाग. हजारीबाग में धनतेरस को लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है. दीपावली से पहले धनतेरस पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. शहर के मेन रोड, गुरु गोविंद सिंह रोड, मालवीय मार्ग, बड़ा बाजार, झंडा चौक सहित प्रमुख बाजारों में दुकानों पर ग्राहकों का तांता लगा हुआ है. दुकानों को रंग-बिरंगी लाइटों, बल्बों और सजावटी सामग्री से सजाया गया है, जिससे पूरा शहर त्योहार के रंग में रंगा नजर आ रहा है. इस बार जीएसटी में आई कमी से उपभोक्ताओं की खरीदारी क्षमता बढ़ी है, जिसका सीधा असर बाजार पर दिख रहा है. व्यापारी बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह धनतेरस उनके लिए शुभ साबित होगी. ऑटोमोबाइल से लेकर ज्वेलरी तक हर सेक्टर में बिक्री के नए रिकॉर्ड बनते दिख रहे हैं. मंजू मोटर्स के मैनेजर बीबी तिवारी ने बताया कि इस बार धनतेरस पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. बाजार की जानकारी के अनुसार, इस धनतेरस पर 50 से 60 करोड़ रुपये तक के वाहनों की बिक्री होने की संभावना जतायी जा रही है. ज्वेलरी बाजार भी चमक रहा है. श्री अलंकार ज्वेलर्स के संचालक राजेंद्र लाल ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में सोने में निवेश करने वाले ग्राहकों को बेहतर रिटर्न मिला है. यही कारण है कि इस बार लोग सोने-चांदी की खरीद को परंपरा के साथ-साथ निवेश के रूप में भी देख रहे हैं. सोना-चांदी के दामों में बढ़ोतरी से ग्राहकों का रुझान तेजी से बढ़ा है. व्यापारियों को करोड़ों की बिक्री की उम्मीद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष शंभूनाथ अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष धनतेरस पर बाजार में असाधारण रौनक देखने को मिल रही है. हजारीबाग के व्यवसायियों को उम्मीद है कि इस बार 30 से 40 करोड़ रुपये तक की खुदरा बिक्री होगी. उन्होंने कहा कि धनतेरस पर हजारीबाग में झाड़ू की भी जबरदस्त मांग रहती है. हर साल की तरह इस बार भी चार से पांच ट्रक झाड़ू धनतेरस के दिन बिकने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

