17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के पान और सुधा दूध की दुकान से चोरी, 25 हजार नगद समेत अन्य कीमती सामान लें भागे चोर

Hazaribagh Crime News: हजारीबाग के मारवाड़ी पान दुकान और सुधा दूध की दुकान से चोरों ने नगद रुपये समेत कई कीमती सामान की चोरी कर ली है. इसके बाद से शहर के व्यापारियों में डर और आक्रोश देखने को मिल रहा है.

हजारीबाग, शंकर प्रसाद : हजारीबाग जिले में शहर के मेन रोड स्थित मारवाड़ी पान दुकान और सुधा दूध कोड नंबर 9 के प्रतिष्ठान में देर रात चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. प्रतिष्ठान के संचालक संजय खंडेलवाल (नाटाणी) ने बताया कि, चोरों ने दुकान से करीब 25 हजार रुपये नगद और 60 से 70 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. चोरों ने दुकान की छत पर लगी शीट को काटकर अंदर प्रवेश किया और नगद समेत बिस्कुट, ड्राई फ्रूट और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गये.

थाना के सामने की दुकान में हुई चोरी

चोरी की घटना के बाद हजारीबाग शहर के व्यापारियों में डर और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि सदर थाना के ठीक सामने स्थित दुकान में चोरी की घटना से उन लोगों में असुरक्षा की भावना और डर पैदा हो गई है. व्यापारियों का कहना है कि जब थाने के सामने इस प्रकार की घटनाएं हो सकती हैं, तो फिर अन्य इलाकों की सुरक्षा का क्या ही हाल होगा. इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

झारखंड की खबरें यहां पढ़ें

व्यापार मंडल के सदस्यों ने बुलाई बैठक

व्यापार मंडल के सदस्यों ने इस घटना के विरोध में एक बैठक बुलाई. जिसमें पुलिस की निष्क्रियता को लेकर चर्चा हुई. व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि शहर में गश्त बढ़ाई जाए और व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. संजय खंडेलवाल ने बताया कि इस चोरी से उनका भारी नुकसान हुआ है और वे इस घटना से काफी आहत हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए और उन्हें कड़ी सजा दी जाए. व्यापारियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस मामले का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

इधर सदर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस को इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.

Also Read: Giridih News: अस्पताल में मरीज की मौत पर परिजनों का हंगामा, मंत्री सुदिव्य सोनू को करना पड़ा हस्तक्षेप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें