गिरिडीह, राकेश सिन्हा: गिरिडीह जिले के बरमसिया स्थित विश्वनाथ नर्सिंग होम में बीती रात इलाज के दौरान मरीज की मौत पर परिजनों ने खूब हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने चिकित्सक के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पहले जमकर हंगामा किया और फिर अस्पताल परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए. मामला बढ़ता देख नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. बाद में नगर विकास मंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेयडीह के रहने वाले संतोष शर्मा के रूप में हुई है.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस संबंध में मृतक के भाई प्रदोष शर्मा ने बताया कि उनके भाई को पथरी की बीमारी थी. जिसके इलाज के लिए उन्हें उन्हें पटना ले जाया गया था, लेकिन चिकित्सकों ने खुद उन्हें सफल ऑपरेशन का भरोसा दिलाकर वापस गिरिडीह बुला लिया. बीती रात उनके पथरी का ऑपरेशन किया गया लेकिन कुछ देर में उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में खूब हंगामा किया.
नगर विकास मंत्री पहुंचे अस्पताल
इधर घटना की जानकारी होने पर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने मृतक के परिजनों को मामले की जांच कर उचित कारवाई का आश्वासन दिया है. मंत्री ने कहा कि मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए. पुलिस इस मामले में जांच कर दोषियों पर कानूनी करवाई सुनिश्चित करेगी. उन्होंने आगे कहा कि यदि मरीज की बीमारी का इलाज डॉक्टरों के बस में नहीं था तो फिर उन्हें मरीज का ऑपरेशन ही नहीं करना चाहिए था.
Also Read: सरायकेला में बाइक की टक्कर से घायल युवक रातभर सड़क पर तड़पता रहा, मौत