28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Hazaribagh Corona Update : हजारीबाग जिले में तेजी से बढ़ रहा है रिकवरी रेट, एक सप्ताह में एक हजार लोगों ने दी कोरोना को मात

शहरी क्षेत्र में करोना पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल किट बांटा जायेगा. इसके लिए शहरी क्षेत्र के 16 सहिया को लगाया गया है. सहिया अपने वार्ड के करोना संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल कीट देंगे. शहर के दीपूगड़ा, कोर्रा, मटवारी, लाखे, नूरा, शिवपुरी ,कार्मेल चौक ,फॉरेस्ट कॉलोनी ,हुरहुरू, बाबा पथ ,कॉलेज मोड, पतरातू ,कूद ,परनाला, पीपल चौक, दसघरवा ,चिश्ती मोहल्ला ,जाकिर हुसैन रोड ,जमामस्जिद रोड, लेपों रोड, पंच मंदिर, खिरगांव, पांडे टोला ,सिरका, अंसार रोड, हबीबी नगर ,फैजल नगर ,

हजारीबाग : जिले में कोरोना की दूसरी लहर का तेजी से प्रसार हो रहा है. सुकून देने वाली खबर यह है कि इस बीमारी से काफी संख्या में लोग रिकवर भी हो रहे हैं. पिछले एक माह में 1003 लोगों ने करोना को मात दी. सभी लोग कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करें तो कोरोना का प्रसार भी रुकेगा और जिले का रिकवरी रेट भी बढ़ेगा. हजारीबाग जिले में करीब चार हजार कोरोना संक्रमित लोग हैं. इसमें करीब 500 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. करीब साढ़े तीन हजार लोग होम आइसोलेशन में रहकर करोना को मात देने में लगे हैं.

शहरी क्षेत्र में करोना पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल किट बांटा जायेगा. इसके लिए शहरी क्षेत्र के 16 सहिया को लगाया गया है. सहिया अपने वार्ड के करोना संक्रमित व्यक्तियों को मेडिकल कीट देंगे. शहर के दीपूगड़ा, कोर्रा, मटवारी, लाखे, नूरा, शिवपुरी ,कार्मेल चौक ,फॉरेस्ट कॉलोनी ,हुरहुरू, बाबा पथ ,कॉलेज मोड, पतरातू ,कूद ,परनाला, पीपल चौक, दसघरवा ,चिश्ती मोहल्ला ,जाकिर हुसैन रोड ,जमामस्जिद रोड, लेपों रोड, पंच मंदिर, खिरगांव, पांडे टोला ,सिरका, अंसार रोड, हबीबी नगर ,फैजल नगर ,

मुनगा बगीचा, कानी बाजार, बड़ा बाजार, हरी नगर ,रवि नगर, कुम्हरटोली, सुरेश कॉलोनी, साकेत पुरी, गांधीनगर, इतनी बड़ी बाजार, मिशन, जैन धर्मशाला, देवीदयाल में मेडिकल कीट बांटा जायेगा. उधर, चतरा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन व श्रीराम मेडिकल हजारीबाग के संचालक श्रीराम खंडेलवाल का निधन कोरोना से हो गया.एक सप्ताह में एक हजार लोगों ने कोरोना को दी मात

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें