20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग कलाकार महोत्सव कल, पोस्टर लांच

लोकनृत्य, समूह गान, फैशन शो, नाटक, लोक चित्रकला प्रतियोगिता होगी

हजारीबाग. हजारीबाग आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के बैनर तले 15 जून को दोपहर दो बजे से नगर भवन में हजारीबाग कलाकार महोत्सव 2025 का आयोजन किया जायेगा. जिसमें हजारीबाग के अलावे अन्य जिलों के कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. मुख्य अतिथि राज्य के के कला-संस्कृति मंत्री सुदिव्य कुमार होंगे. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि महोत्सव तहत पारंपरिक लोकनृत्य, समूह गान, फैशन शो, नाटक, लोक चित्रकला और पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगेगी. शुक्रवार को महोत्सव का पोस्टर लांच किया गया. मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष राम किशोर सावंत, सचिव प्रदीप पाठक, सुबोध आकाश, दीपक घोष, सीमा घोष, धर्मेंद्र ठाकुर, चंदन चौबे, अजय साव, एकता अरोड़ा, अरमान अलाम, शान सैय्यद उपस्थित थे.

डीवीसी ने लगाया रक्तदान शिविर

हजारीबाग. विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या पर दामोदर घाटी निगम हजारीबाग में रक्तदान शिविर लगाया गया. शिविर का उदघाटन डीवीसी हजारीबाग के प्रोजेक्ट हेड आरएस शर्मा, वोलेंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन, डीवीसी चिकित्सालय के डॉ अशोक कुमार, डॉ नीलू कुमारी, डॉ मधुमिता ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में लाल बहादुर शास्त्री, दीपक कुमार दत्ता, सुधीर कुमार, पंकज कुमार, विनोद कुमार, सोनू कुमार आदि ने रक्तदान किया. निर्मल जैन ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. प्रोजेक्ट हेड ने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रक्तदान करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel