27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप लोगों के भैया का संदेश सुनकर आयी हूं : कल्पना

स्थापना दिवस समारोह में पिछले दस वर्षों में इतनी भीड़ कभी नहीं उमड़ी थी. दोपहर 12 बजे चिलचिलाती धूप में जत्था बनाकर लोग पहुंच रहे थे.

हजारीबाग.

स्थापना दिवस समारोह में पिछले दस वर्षों में इतनी भीड़ कभी नहीं उमड़ी थी. दोपहर 12 बजे चिलचिलाती धूप में जत्था बनाकर लोग पहुंच रहे थे. कई युवा बाइक जुलूस के साथ पहुंचे. बाइक पर जंगल का महत्व बताने के लिए पेड़ों की टहनी लगाये थे. पत्तों का हार पहने हुए थे. हेमंत छूटेगा जेल का ताला टूटेगा सबसे अधिक नारा गुंजता रहा. दोपहर 3.40 बजे के करीब कल्पना साेरेन मंच पर पहुंची. दस मिनट तक लोक नृत्य, नारेबाजी और कल्पना सोरेन द्वारा अभिवादन चलता रहा. शहीद सिद्धु-कान्हू, बिरसा मुंडा, स्व शेख भिखारी, नीलांबर-पीतांबर, स्व बिनोद बिहारी महतो, स्व सुनील महतो, स्व टेकलाल महतो, स्व दुर्गा सोरेन, स्व हाजी हुसैन अंसारी, स्व जगरनाथ महतो के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.

मुख्य अतिथि कल्पना सोरेन ने कहा कि सप्ताह में एक बार हेमंत सोरेन से मिलने जेल जाती हूं. आप लोगों के भैया का संदेश सुनकर यहां आयी हूं. इस कारण मुझे आने में विलंब हुआ. आपलोग पांच घंटे से इंतजार कर रहे थे. इसके लिए मैं माफी मांगती हूं. उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित एक-एक महिला, बच्चे, युवा और सभी लोग जो बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आदर्शों, विचारधारा से जुड़े हुए हैं. उन्हें हम जोहार करते हैं. कार्यक्रम में जिले के 16 प्रखंडों के अध्यक्ष, जिला और राज्य कमेटी के पदाधिकारी ने भी विचार रखे.

कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार ने कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी. उसका लाभ झारखंड की जनता को मिल रहा है. केंद्र सरकार आदिवासियों की हित नहीं चाहती है. भाजपा झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. कल्पना सोरेन ने कहा कि कोरोना के समय में झारखंड पहला राज्य था जो ऑक्सीजन उपलब्ध कराया. दूसरे राज्यों को भी ऑक्सीजन देने का काम किया. झारखंड में प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए काम किया है. कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा को जीतायेंगे तो हमलोगों के साथ दोबारा सौतेला व्यवहार होगा. झामुमो नेता कमलनयन सिंह ने कहा कि हेमंत सोरेन को भाजपा ने झूठा मुकदमा में फंसाया है.

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मो इजहार, सोना राम मांझी, मनोज चंद्रा, टेकोचंद महतो, इन्द्रदेव मेहता, राजकिशोर प्रसाद, मो निसार अहमद, मो कौसर, मो शफिक अंसारी, दीलीप वर्मा, बिनोद किस्कु, रुचि कुजूर, राजकुमार महतो, गौरव पटेल, मोहन महतो, बिनोद महतो, विजय हेमब्रम, टेकोचंद महतो, रवि सिंह, यासीन खान, देवी राम हेमब्रम, अनन्या मुखर्जी, नंदू प्रसाद, महताब हुसैन, निसार अहमद, मुकेश रावत, चौपारण उज्जवल पांडेय, पदमा नाजीर अहमद, इचाक मनोहर राम, चलकुशा मो सलीम, बरकट्ठा कुदुश अंसारी, विष्णुगढ़ कपिल देव चौधरी, बड़कागांव संजय सिंह, केरेडारी मो महबूब, कटकमदाग सुलेमान अंसारी, टाटीझरिया रवि सिंह, डाडी लखन महतो, चुरचू दशरथ महतो, दिपनारायण महतो, रविद्र महतो, सदर अब्दुला खान समेत कई नेताओं ने संबोधित किया. संचालन झामुमो नेता नीलकंठ महतो व धन्यवाद ज्ञापन संयोजक संजीव बेदिया ने किया.

जेपी पटेल हमारे परिवार के सदस्य : कल्पना

इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल कार्यक्रम समाप्ति के बाद कल्पना सोरेन से मुलाकात की. कांग्रेस विधायक उमा शंकर अकेला, झामुमो हजारीबाग संयोजक संजीव बेदिया और कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के राजनीति, सामाजिक स्थिति से कल्पना सोरेन को अवगत कराया. चुनावी रणनीति पर चर्चा की. कल्पना सोरेने ने कहा कि स्व टेकलाल महतो हमारे अभिभावक थे. झारखंड आंदोलन में बाबा दिशोम गुरु के साथ संघर्ष किया है. जेपी पटेल हमारे परिवार के सदस्य हैं. इंडिया गठबंधन में शामिल सभी दल एकजुट होकर जेपी पटेल को जीतायें. कल्पना सोरेन ने अपनी शुभकामनाएं जेपी पटेल को दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें