चौपारण.
एनएच-2 स्थित दनुआ घाटी में 24 मई की देर रात एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में चालक गोविंद यादव (30 वर्ष) पिता रामप्रसाद यादव (शाहजहांपुर, मध्य प्रदेश) की मौत हो गयी. जबकि उप चालक संजय यादव घायल हो गया. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. उप चालक को इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उप चालक ने बताया कि हथिया बाबा के आगे घाटी में अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया. ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया. इससे वाहन के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. इससे चालक का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है