32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्नदा कॉलेज ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

अन्नदा कॉलेज के इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब इएलसी, एनसीसी व एनएसएस की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.

मतदाता जागरूकता के लिए रैली व गोष्ठी

हजारीबाग.

अन्नदा कॉलेज के इलेक्ट्रोल लिट्रेसी क्लब इएलसी, एनसीसी व एनएसएस की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. नेतृत्व डॉ कृष्णा कुमार यादव ने किया. विद्यार्थी जागरूकता बैनर के साथ परिसर से रवाना हुए और शहर का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान छात्रों ने सबसे पहले वोट दो, अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान नारे लगाकर शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया. हाथों में बैनर लिए तथा जागरूकता नारे के साथ कालेज से निकली रैली कचहरी रोड होते हुए मुख्य चौराहे पर आई. यहां मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान की अपील की गई. एनसीसी अफसर लेफ्टिनेंट डॉ पंकज ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है. आइक्यूएसी के डॉ बरनांगो बनर्जी ने कहा कि मतदान का अधिकार सर्वोत्तम अधिकार है. अमित कुमार ने कहा मतदान संवैधानिक अधिकार है जो देश के नागरिक को प्राप्त है. मतदाता मतदान कर अच्छी सरकार चुनता है जिससे देश का विकास होता है. इसलिए जरूरी है कि हम सभी शत प्रतिशत मतदान करें. इस अवसर पर कॉलेज के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें